×

प्रेग्नेंसी की खबर से हुई हेजल कीच नाराज, कहा-वक्त आने पर मिलेगा जवाब

suman
Published on: 14 Sept 2017 12:42 PM IST
प्रेग्नेंसी की खबर से हुई हेजल कीच नाराज, कहा-वक्त आने पर मिलेगा जवाब
X

मुंबई: हेजल कीच के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही हैं। इस बात को लेकर हेजल ने नाराजगी जाहिर करते हुए जवाब दिया है, कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं ,लेकिन जब हेजल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो फोटोज में उनका बढ़ा हुआ वजन दिखाई दे रहा था। जिससे लग रहा है वे प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने पिंक टॉप ब्लू जींस के साथ जैकेट वियर की हुई थी। साथ में कैप भी ली हुई थी। साथ में पीठ पर बैग टांगा हुआ था। इस लुक को देखकर साफ लग रहा है कि युवी के घर नन्हा मेहमान आने वाला हैं। हेजल ने हाल ही में इन खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि बेबी जब भी होगा सबको पता चल ही जाएगा।

यह भी पढ़ें...‘लिप सिंग बैटल’ में खुलेगा रवीना का राज, कैसे उनकी बॉडी पर आ गए अनिल कपूर जैसे बाल

यह भी पढ़ें.GOOD: हेजल कीच बनने वाली है मां, युवराज के घर आने वाली है खुशियां



suman

suman

Next Story