TRENDING TAGS :
OMG! शूट के लिए टॉपलेस हुई ये सुपरमॉडल
लॉस एंजेलिस: मॉडल हेदी क्लम ने 45 वर्ष की उम्र में एक फोटोशूट में टॉपलेस होकर पोज दिए। उन्होंने कहा कि बचपन के दिनों में नग्नता उनके लिए सामान्य थी और उन्हें लगता है कि जीवन में एक निश्चित चीज पहनने या करने में सक्षम होने के लिए कोई 'समयसीमा' नहीं होनी चाहिए।
ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ओशियन ड्राइव मुद्दे के कवर के लिए क्लम शर्टलेस हुई हैं। अमेरिका गॉट टैलेंट की जज ने कहा, "मैं अपने शरीर के साथ बहुत सहज और बहुत ही स्वतंत्रता के साथ बड़ी हुई हूं और मैं सनबाथिंग के दौरान पूरे कपड़े नहीं पहनती हूं।"
एक जून को 45 साल की हुईं क्लम ने कहा, "मैं न्यूड बीच पर जाती हूं। मैं बहुत ही खुले स्वभाव की हूं, लेकिन आप यह सभी जर्मनों के बारे में नहीं कह सकते। हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं हैं, इसलिए हम बहुत कैंपिंग करते हैं और मेरे घरवाले न्यूड कैंप स्थल का चयन करते हैं, इसलिए नग्नता मेरे लिए सामान्य बात हो गई है।"
--आईएएनएस