×

International Film Festival Of India: हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को मिलेगा 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड

गोवा में आयोजित होने वाली भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival Of India) में केंद्र सरकार ने नए 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' (Indian Personality Of The Year) अवॉर्ड का ऐलान किया है।

aman
By aman
Published on: 18 Nov 2021 5:15 PM IST (Updated on: 18 Nov 2021 5:16 PM IST)
International Film Festival Of India: हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को मिलेगा इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड
X

गोवा में आयोजित होने वाली भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival Of India) में केंद्र सरकार ने नए 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' (Indian Personality Of The Year) अवॉर्ड का ऐलान किया है।

बता दें, कि इस बार यह अवॉर्ड हिंदी सिनेमा की मशहूर अदाकारा और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) तथा CBFC के चेयरमैन प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) को दिया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Minister of Information and Broadcasting) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने गुरुवार (18 नवंबर 2021 )को इस बात की जानकारी दी।

इस बार गोवा में आयोजित होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival Of India) में सरकार ने नए अवार्ड का ऐलान किया है। जिसका नाम 'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' (Indian Personality Of The Year) अवॉर्ड होगा। इस बार ये अवॉर्ड हेमा मालिनी (Hema Malini) और Central Board of Film Certification (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी (Prasoon Joshi) को दिया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आज एक प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।

इस संबंध में समाचार एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट के मुताबिक, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर 2021 के बीच भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन होगा।




aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story