×

हेमा मालिनी की किसानों से खास अपील, कहा- कोरोना को हराने के लिए जरूर लगवाएं वैक्सीन

हेमा मालिनी ने कोरोना को हराने के लिए लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Monika
Published on: 17 May 2021 3:09 PM IST (Updated on: 17 May 2021 3:17 PM IST)
Hema Malini asked farmers to take covid vaccine
X

हेमा मालिनी (फोटो : सोशल मीडिया )

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है । जिसके चलते संक्रमित होने वालों की संख्या में रोज बढ़ोतरी देखी जा रही है । मरीजों को असतालों में बेड नहीं मिल रहे , तो ऑक्सीजन (oxygen) और दवाइयों (medicine) की भी किल्लत हो रही है । जिसके चलते टीकाकरण अभियान को भी तेजी से चलाया जा रहा है । 1 मई से 18-44 साल के लोगों को भी टीका लगना शुरू हो चुका है। इसी बीच कई बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी (Hema Malini) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video going Viral ) हो रहा है, जिसमें वो लोगों से अपील कर रही हैं कि वो कोरोना का टीका ज़रूर लगवाए ।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि वह सही समय पर कोरोना का टीका ज़रूर लगवाए । उन्होंने आगे बताया कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाया है उनमे कोरोना का गंभीर असर नहीं हुआ है । अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने ने भी कोरोना वैक्सीन के दोनों शॉट्स लगवाए ।

वीडियो में अभिनेत्री ने आगे कहा की वह ख़ास कर उन किसान भाई को जो दिन रात धूप में खेती करते रहते है उनसे भी अपील की वह भी वैक्सीन ज़रूर लगवाए । इस महामारी से बचना है तो वैक्सीन ज़रूर लगवाए ।

सोनू सूद बने टीकाकरण अभियान के ब्रांड एम्बेसडर

आपको बता दें, जहां एक तरफ कई स्टार्स लगातार अपने फैंस को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं, वहीं सभी के रियल लाइफ हीरो सोनू सूद को कुछ समय पहले ही पंजाब सरकार ने कोरोना टीकाकरण अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

वहीं, हाल ही में अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान , माधुरी दीक्षित समे कई स्टार्स ने कोरोना का टीका लगवाया और लोगों से भी अपील की है की वो भी जल्द वैक्सीन लगवाए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story