×

परिवार के खिलाफ जाकर की थी हेमा ने धर्मेंद्र से शादी, जानिए उनके जीवन की रोचक बातें

suman
Published on: 15 Oct 2017 3:32 PM IST
परिवार के खिलाफ जाकर की थी हेमा ने धर्मेंद्र से शादी, जानिए उनके जीवन की रोचक बातें
X

मुंबई:कहते हैं कि जब प्यार का खुमार चढ़ा हो तो कुछ समझ नहीं आता है। ऐसी ही कुछ है बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी और उनके हसबैंड व जाने-माने एक्टर धर्मेंद्र। हेमा मालिनी ने अपनी फैमिली के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र से शादी की थी। वैसे तो सभी जानते हैं कि हेमामालिनी के साथ धर्मेंद्र की दूसरी शादी है। लेकिन यह बहुत ही कम लोगों को होगा कि जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था और वह उनसे शादी करने वाले थे, तब उन्होंने अपनी अपनी पहली बीवी को तलाक नहीं दिया था।

लेकिन उस समय उन्हें हेमा मालिनी के लिए सब कुछ करना मंजूर था। इसलिए उन्होंने मुसलमान बनना मंजूर कर लिया धर्मेंद्र की दूसरी शादी दिलावर खान के नाम से हुई थी। उनकी पहली पत्नी से दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं। इसके अलावा हेमा मालिनी के साथ हुई शादी से दो बेटियों का जन्म हुआ, जिनके नाम ऐशा और अहाना हैं।

ड्रीम गर्ल यानि हेमा मालिनी को इंडस्ट्री में सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। वैसे यूं तो हेमा विवादों से दूर ही रहती हैं लेकिन बड़ी हस्ति हो और उसकी जिंदगी से जुड़ा कोई विवाद सुनने में ना आए ऐसा होना मुमकिन नहीं। हेमा मालिनी के जिंदगी का सफर धर्मेंद्र के जिक्र के बिना कभी पूरा नहीं हो सकता है। जब इन दोनों का जिक्र आए तो प्रकाश कौर का नाम आना भी जरूरी है। प्रकाश कौर धर्मेंद्र की पहली पत्नी है।धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस हेमा-मालिनी से 2 मई, 1980 में दूसरी शादी की। धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, लेकिन वे ड्रीमगर्ल के लिए सारे बंधन तोड़कर आगे बढ़ गए। पहले से ही चार बच्चों के पिता हाने के बावजूद धर्मेंद्र ने हेमा से शादी रचाई। धर्मेंद्र ने प्रकाश ने 1954 में शादी की थी और दोनों के चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजि‍ता हैं। प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहने वाली महिला थीं। यहां तक प्रकाश कौर कभी मीडिया के सामने नहीं आईं। लेकिन जैसे तैसे उनका एक इंटरव्यू सामने आ ही गया। इस इंटरव्यू में उन्होंने हेमा मालिनी के बारे में कहा था, मैं हेमा मालिनी की भावनाएं एक औरत के रूप में समझ सकती हूं लेकिन एक मां और पत्नी होने के नाते मैं ऐसा कभी नहीं करती जो उन्होंने किया।पिता की दूसरी शादी से बॉबी देओल इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने हेमा पर चाकू से हमला तक कर दिया था। हालांकि, धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया था। उन्होंने कहा, मैं ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं हूं और ना ही ज्यादा सुंदर हूं लेकिन मेरे बच्चों के लिए मैं इस धरती पर सबसे बेहतरीन औरत हूं। वैसे ही मेरे बच्चे मेरे लिए दुनिया के बेस्ट बच्चे हैं। मैंने उनकी परवरिश की है और मैं अच्छे से जानती हूं कि वह कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।

हेमामालिनी आर चक्रवर्ती उर्फ़ हेमा-मालिनी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन एक्ट्रेस है।वे भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद हैं। एक्ट्रेस और नृत्यांगना हेमा मालिनी बालीवुड की उन गिनी, चुनी एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, जिनमें सौंदर्य और अभिनय का अनूठा संगम देखने को मिलता है। लगभग चार दशक के करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हेमामालिनी का जन्म तमिलियन परिवार 16 अक्टूबर 1948 को अम्मनकुडी तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता का नाम वीएसआर चक्रवर्ती हैं। उनकी मां का नाम जया चक्रवर्ती है-जोकि एक फिल्म निर्माता थीं।

हेमा मालिनी को पहली सफलता वर्ष 1970 में प्रदर्शित फिल्म (जॉनी मेरा नाम) से हासिल हुई। इसमें उनके साथ अभिनेता देवानंद मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में हेमा और देवानंद की जोडी को दर्शकों ने सिर आंखों पर लिया और फिल्म सुपरहिट रही। हेमा मालिनी को प्रारंभिक सफलता दिलाने में निर्माता.निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्मों का बड़ा योगदान रहा। उन्हें पहला बड़ा ब्रेक उनकी ही फिल्म (अंदाज)1971 से मिला। इसे महज संयोग कहा जाएगा कि निर्देशक के रूप में रमेश सिप्पी की यह पहली फिल्म थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी ने राजेश खन्ना की प्रेयसी की भूमिका निभाई जो उनकी मौत के बाद नितांत अकेली हो जाती है। अपने इस किरदार को हेमा मालिनी ने इतनी संजीदगी से निभाया कि दर्शक उस भूमिका को आज भी भूल नही पाए हैं।

वर्ष 1972 में हेमा मालिनी को रमेश सिप्पी की ही फिल्म (सीता और गीता) में काम करने का अवसर मिला जो उनके सिने कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म की सफलता के बाद वह शोहरत की बुंलदियों पर जा पहुंचीं। वर्ष 1975 हेमा मालिनी के सिने कैरियर का अहम पड़ाव साबित हुआ। उस वर्ष उनकी संन्यासी धर्मात्मा खूशबू और प्रतिग्या जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। उसी साल हेमा मालिनी को अपने प्रिय निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म (शोले) में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में अपने अल्हड. अंदाज से हेमा मालिनी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। फिल्म में हेमा मालिनी के संवाद उन दिनों दर्शकों की जुबान पर चढ. गए और आज भी उन संवादों की चर्चा करते हैं।



suman

suman

Next Story