×

Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी 3 पर आया बड़ा अपडेट जाने कब रिलीज होगी फिल्म

Hera Pheri 3 Release Date: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर से हेरा फेरी करने के लिए है तैयार, जाने फिल्म से जुड़े अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 8:49 AM IST
Hera Pheri 3 Update
X

Hera Pheri 3 Release Date

Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी बॉलीवुड जगत की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। यदि आज भी ये फिल्म टीवी पर आती है तो दर्शक उतने ही चाव से देखते हैं, कॉमेडी और ठहाको से भरपूर ये फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर तो काफी समय पहले ही ऐसी खबरें आ चुकी है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन अब जाकर इसपर कंफर्मेशन लग चुका है। चलिए जानते हैं हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) से जुड़े अपडेट के बारे में

हेरा फेरी 3 कब रिलीज होगी (Hera Pheri 3 Release Date)-

हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को पहले कई सारी खबरें आई थी कि हेरा फेरी 3 में इस बार अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया गया है। लेकिन इन अफवाहों पर उस समय रोक लग गई जब हेरा फेरी के सेट से शूटिंग की तस्वीरें सामने आई थी। जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) की जोड़ी नजर आई थी।

लेकिन बाद में फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया। सुनील शेट्टी ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय सिर्फ फिल्म के प्रोमों के लिए शूटिंग की गई है। तो वहीं इस फिल्म में इन तीनों के अलावा संजय दत्त भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब जाकर हेरा फेरी 3 पर एक बार फिर से अपडेट आया है।

कल राजू, श्याम और बाबू भैया कि जोड़ी पैपराजी के कैमरे में एक साथ कैद हुई जिसके बाद से हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर दर्शकों के मन में उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई। तो वहीं इन तीनों को एक साथ देखकर दर्शक काफी ज्यादा खुश हुए, अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। अभी तक फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट तो कंफर्म नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो अगले साल तक फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी और हो सकेगा तो 2026 तक सिनेमाघरों में भी रिलीज हो जाए।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story