×

एक्टिंग के मास्टर है गुलशन ग्रोवर, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला-हैरी टांगरी

suman
Published on: 13 May 2017 10:18 AM IST
एक्टिंग के मास्टर है गुलशन ग्रोवर, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला-हैरी टांगरी
X

मुंबई: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह के हमशक्ल माने जाने वाले और उभरते हैरी टांगरी का कहना है कि गुलशन ग्रोवर और रणजीत अभिनय जगत के बेहतरीन शिक्षक हैं। हैरी को अगली फिल्म 'बहन होगी तेरी' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव और श्रुति हासन के साथ देखा जाएगा।

आगे...

एक बयान में हैरी ने कहा, 'रणजीत और गुलशन दोनों अभिनय जगत के बेहतरीन शिक्षक हैं। मैं आभारी हूं कि मुझे उनसे सीखने को मिला। उन्होंने मेरे अभिनय को सुधारने में मेरी मदद की।'

आगे...

'बहन होगी तेरी' में काम करने के बारे में हैरी ने कहा, 'इस फिल्म में काम करने का अनुभव शानदार था। लखनऊ में मैं पहली बार गया था और वहां का खाना लाजवाब था, खासकर कबाब। फिल्म का सेट अच्छा था और वहां का वातावरण सकारात्मक और सहज था। हमने शूटिंग के दौरान बहुत मजे किए।'

आगे...

हैरी ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म में भूरा नामक सकारात्मक किरदार निभाया है, जो मासूम और प्यारा है। वह इस कहानी का सबसे मुख्य पात्र है।

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story