×

Highest Paid Indian TV Actress 2021 - टी.वी की इन अभिनेत्रियों की रोजाना कमाई जानकर उड़ जायेंगे आप के होश

Highest Paid Indian TV Actress 2021 - आज के दौर में टी.वी सीरियल्स भारत के अधिकतम परिवारों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. रात होते ही परिवार के सभी सदस्य टेलीविजन सेट के सामने अपने पसंदीदा डेली सोप्स देखने के लिए बैठ जाते हैं.

Newstrack SMO Desk
Published on: 15 Nov 2021 12:02 PM IST
Highest Paid Indian TV Actress 2021 - टी.वी की इन अभिनेत्रियों की रोजाना कमाई जानकर उड़ जायेंगे आप के होश
X

Highest Paid Indian TV Actress 2021 - आज के दौर में टी.वी सीरियल्स देश के परिवारों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. रात होते ही परिवार के सभी सदस्य टेलीविजन सेट के सामने अपने पसंदीदा डेली सोप्स देखने के लिए बैठ जाते हैं. वैसे जिन अभिनेत्रियों को आप रोज इन सीरियल्स में देखते हैं, उनकी एक दिन की कमाई देखकर दंग रह जाएंगे. अगर आपको लगता था कि सिर्फ बड़े पर्दे पर दिखने वाले सितारें ही मोटी कमाई करते हैं तो यह आपका भ्रम था. आज हम आपको टी.वी की दुनिया की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस्स से परिचय करवाएंगे :-

1.साक्षी तंवर


'कहानी घर घर की' में पारवती का किरदार निभाकर साक्षी ने भारत की जनता का दिल जीत लिया था. हर कोई चाहता था कि उनकी बहू भी पारवती जैसी ही हो. लम्बे समय तक उन्होंने इस डेली सोप में काम किया. कुछ साल बाद साक्षी फिर से राम कपूर के साथ 'बड़े अच्छे लगते हैं' नामक टी.वी शो में नजर आई. भारतीय दर्शकों ने इस बार भी उन्हें प्रिया के रूप में काफी पसंद किया. 2016 में आई मिस्टर परफेक्शनिस्ट की फिल्म 'दंगल' में भी साक्षी नजर आई थी. इस फिल्म में उन्होंने आमिर की पत्नी का किरदार निभाया था. साक्षी का नाम टी.वी की टॉप अभिनेत्रियों में गिना जाता है. वे एक एपिसोड के 1,25,000 से 1,50,000 रुपए लेती हैं.

2.हिना खान


इनका नाम तो आप सब ने सुना होगा. रियलिटी शो 'बिग बॉस' में हिस्सा लेकर हिना ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वे इस शो के ग्रैंड फिनाले तक भी पहुंची थी पर शो जीतने में असफल रहीं. उन्होंने एक और रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लिया था पर उनकी पहचान 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' नाम के डेली सोप से बनी थी. अक्षरा के रूप में हिना को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. ऐसा माना जाता है कि हिना एक एपिसोड के लिए 1,00,000 से 1,25,000 रुपए चार्ज करती हैं.

3. जेनिफर विंगेट


'सरस्वतीचन्द्र' और 'बेहद' जैसे डेली सोप्स में काम कर चुकी ये अभिनेत्री जनता के बीच काफी पॉपुलर हैं. फिलहाल जेनिफर 'बेपनाह' नाम के टी.वी शो की मुख्य अभिनेत्री हैं. वे एक एपिसोड के लिए करीबन 1,00,000 की फीस चार्ज करती हैं.

4.दिव्यांका त्रिपाठी


वैसे तो दिव्यांका ने अपने करियर में कई फिक्शन शो किए हैं पर 'ये हैं मोहब्बतें' में डॉक्टर इशिता भल्ला का किरदार निभाके उन्होंने सबके दिलो में अपनी जगह बनाई थी. कहा जाता है कि वे एक एपिसोड के लिए 1,00,00 रुपए लेती हैं.

5 .देवोलीना भट्टाचार्य


'गोपी बहू' का किरदार तो भारत के हर घर में फेमस था. इस किरदार को निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य एक एपिसोड के लिए करीबन 90,000 रुपए लेती हैं.



Newstrack SMO Desk

Newstrack SMO Desk

Next Story