×

OH REALLY: 'रांच डायरीज' की शूटिंग के टाइम नक्सलियों से परेशान हुए थे हिमांश

By
Published on: 27 Sept 2017 3:19 PM IST
OH REALLY: रांच डायरीज की शूटिंग के टाइम नक्सलियों से परेशान हुए थे हिमांश
X

नई दिल्ली :अपनी फिल्म 'रांची डायरीज' की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिनेता हिमांश कोहली का कहना है कि इस फिल्म के कलाकारों और यूनिट के सदस्यों को शूटिंग के दौरान नक्सलियों की तरफ से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर पूरे हुए अनुपम खेर के 1 करोड़ फॉलोवर्स, ट्वीट कर जताया आभार

हिमांश ने बताया, "रांची के अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध होने के अलावा मुझे यह भी पता चला कि झारखंड नक्सलियों के लिए भी बहुत मशहूर है और जब हम शूटिंग कर रहे थे तो हमें नक्सलियों की ओर से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।"

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत कर रही हैं ‘रांची डायरीज’ की इस एक्ट्रेस की तारीफ, जानिए वजह?

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में दस्तक देने वाले हिमांश 'रांची डायरीज' में दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के साथ पर्दा साझा करते नजर आएंगे।

अभिनेता ने बताया कि अपने क्षेत्र में शूटिंग होने से नक्सली वास्तव में नाखुश थे। उन्होंने कहा, "वे अपने इलाकों में या रांची में कही भी शूटिंग किए जाने से वास्तव में बेहद नाखुश थे। हमें बहुत सहायता व समर्थन देने के लिए झारखंड सरकार का शुक्रिया, जिसके चलते हम शांति से शूटिंग कर सके।"

यह भी पढ़ें: टीजर देखकर सलमान ने दी ‘रांची डायरीज’ के लिए अनुपम खेर को शुभकामनाएं

फिल्म का निर्देशन सात्विक मोहंती ने किया है। अनुपम खेर निर्मित इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, हैरी बाला और प्रदीप सिंह भी हैं।

फिल्म पांच अक्टूबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

-आईएएनएस



Next Story