×

Himesh Reshammiya के पिता Vipin Reshammiya कौन थे और कितने अमीर थे, 87 साल की उम्र में हुई मृत्यु

Who is Himesh Reshammiya Father Vipin Reshammiya: हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का 87 साल की उम्र में हो गया देहांत, जानिए कौन थे हिमेश रेशमिया के पिता

Shikha Tiwari
Published on: 19 Sept 2024 9:25 AM IST
Himesh Reshammiya Father Vipin Reshammiya Koun The
X

Himesh Reshammiya Father Vipin Reshammiya Death News 

Himesh Reshammiya Father Death News: सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के पिता Vipin Reshammiya का 87 साल की उम्र (Himesh Reshammiya Father Age) में निधन हो गया है। जिसकी से वजह से पूरी रेशमिया परिवार शोक में डूबी हुआ है। Himesh Reshammiya के पिता Vipin Reshammiya को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसकी वजह से उनको मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनका इलाज के दौरान रात में निधन हो गया। आज हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया (Himesh Reshammiya Father) का 11 बजे ओशिवारा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। चलिए जानते हैं कौन थे हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया (Himesh Reshammiya Father Kon The) और क्या करते थे।

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया कौन थे (Himesh Reshammiya Father Vipin Reshammiya Biography In Hindi)-


हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के पिता विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) का जन्म 5 मई 1940 में गुजरात में हुआ था। हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया एक म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर थे। इन्होंने कई सारी फिल्मों को कंपोज और प्रोड्यूस किया था। जिसमें The Xpose, Tera Surrroor, Insaaf Ka Suraj, Insaf Ki Jung जैसी फिल्में शामिल हैं। Himesh Reshammiya के पिता Vipin Reshammiya ने एक बार लता मंगेशकर और किशोर कुमार के साथ भी एक गाना बनाया था। जिसके बारे में खुद हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर जानकारी शेयर की थी। लेकिन वो गाना कभी रिलीज नहीं हुआ था। Himesh Reshammiya ने कहा था कि ये सबसे कमाल क्लासिक धूनों में से एक हैं। जिसे बाजार में आना चाहिए। और वो इस गाने को जल्द ही रिलीज करेंगे। 51 साल के हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya Age) भी अपने पिता के ही नक्शे कदम पर चले और आज बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और कंपोजर के लिस्ट में उनका नाम शामिल हैं। इन्होंने 1998 में प्यार किया तो डरना क्या फिल्म से म्यूजिक डायरेक्टर (Himesh Reshammiya First Song) के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी।

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया नेटवर्थ (Himesh Reshammiya Father Vipin Reshammiya Net Worth)-

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशनिया (Himesh Reshammiya Father) जोकि एक मशहूर कंपोजर और प्रोड्यूसर थे। जिनकी 18 सिंतबर 2024 को बीमारी की वजह देर रात कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में मृत्यु हो गई। आज सुबह 11 बजे ओशिवारा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। Himesh Reshammiya के पिता विपिन रेशमिया जो कि एक म्यूजिक डायरेक्टर थे। जिनका आज निधन हो गया है। उनके नेटवर्थ के बारे में कुछ खास जानकारी तो नहीं है। लेकिन बता दे कि उनके बेटे हिमेश रेशमिया के पास करोड़ो की संपत्ति है। यानि हिमेश रेशमिया की कुल नेटवर्थ 73 करोड़ रूपए (Himesh Reshammiya Net Worth) के करीब है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story