×

हिमेश रेशमिया ने तोड़ दिया 22 साल पुराना रिश्ता, किसी और के लिए ले रहे वाइफ से तलाक

By
Published on: 8 Dec 2016 10:13 AM IST
हिमेश रेशमिया ने तोड़ दिया 22 साल पुराना रिश्ता, किसी और के लिए ले रहे वाइफ से तलाक
X

himesh reshamiya

मुंबई: बॉलीवुड में दमदार सिंगिंग से अपनी पहचान बनाने वाले सिंगर, एक्टर हिमेश रेशमिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर है नहीं, नहीं वह सिंगिंग नहीं छोड़ रहे हैं। खबर आ रही है कि हिमेश रेशमिया और उनकी वाइफ कोमल अपने 22 साल के रिश्ते को तोड़ने जा रहे हैं। दोनों तलाक ले रहे हैं। यह फैसला दोनों ने परिवार की सहमति से लिया है। वैसे तो शादी के इतने टाइम बाद भी इनका तलाक लेना दुखद है। हिमेश रेशमिया ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्यों ले रहे हिमेश अपनी वाइफ से तलाक

himesh reshamiya

एक इंटरव्यू के मुताबिक़ हिमेश रेशमिया ने कहा कि हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का डिसीजन लिया है और उनकी फैमिली का हर मेंबर इस डिसीजन की रेस्पेक्ट करता है।

वहीं मीडिया में उड़ ख़बरों की मानें तो हिमश रेशमिया और उनकी वाइफ के बीच अलगाव की वजह एक्ट्रेस सोनिया कपूर हैं। कोमल से हिमेश रेशमिया की शादी तब हुई थी, जब वह 21 साल के थे। इतना ही नहीं दोनों का एक बेटा है और उसका नाम स्वयं है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ टाइम से हिमेश और उनकी वाइफ कोमल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिसकी वजह से दोनों ने अलग होने का डिसीजन लिया है।



Next Story