TRENDING TAGS :
Badass Ravikumar: इंसान तुम लगते नहीं, शैंतान से मैं डरता नहीं हिमेश रेशमिया की फिल्म का ट्रेलर जारी
Badass Ravikumar Trailer Review: हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार के गाने के बाद फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी
Himesh Reshammiya Movie Badass Ravikumar Trailer Review (Image Credit- Social Media)
Badass Ravikumar Trailer: सिंगर, म्यूजिक कंपोजर एक बार फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ये उनके करियर की दूसरी फिल्म है। फिल्म का नाम बैडएस रविकुमार है। फिल्म के रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। तो वहीं फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जा चुका है। आज Himesh Reshammiya की फिल्म Badass Ravikumar से उनके डॉयलॉग का वीडियो शेयर किया गया है। चलिए जानते हैं कैसा हैं हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravikumar का नया डॉयलॉग वाला ट्रेलर
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार का ट्रेलर रिव्यू (Himesh Reshammiya Movie Badass Ravikumar Trailer Review)-
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार का कल तंदूरी डेज गाना रिलीज किया गया। जिसमें उनकी हिमेश रेशमिया के अपोजिट सनी लियोन नजर आई हैं। फिल्म के गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। तो वहीं आज Badass Ravikumar Movie से एक और वीडियो जारी किया गया है। जिसमें हिमेश रेशमिया का डॉयलॉग दिखाया गया है। हिमेश रेशमिया फिल्म के विलेन से बात करते हुए नजर आते हैं। हिमेश रेशमिया कहते हैं कि- भगवान तुम लगते नहीं, इंसान से तुम हो नहीं और शैंतान से मैं डरता नहीं, हिमेश रेशमिया की फिल्म Badass Ravikumar का डॉयलॉग काफी ज्यादा दमदार है।
इस फिल्म में Himesh Reshammiya के साथ Prabhu Deva के साथ पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर में शानदार अभिनय, संवाद, एक्शन सीक्वेंस और यहाँ तक कॉस्ट्यूम्स के साथ 80 के दशक की फिल्म का वादा करता है। फिल्म के ट्रेलर में दमदार डॉयलॉग के साथ ही साथ प्रभु देवा के साथ डांस मूव भी दिखाते हुए नजर आएं हैं। इसके अलावा हिमेश रेशमियाँ इमारतों से छलांग लगाते हुए भी नजर आएं हैं। यदि हम फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो खराब वीएफएक्स की पृष्ठभूमि में जोखिम भरे स्टंट किए हैं और जाहिर तौर पर कई महिलाओं के साथ रोमांस किया है। लेकिन फिल्म के ट्रेलर की एक अच्छी बात है कि ट्रेलर इतना लंबा होने के बाद भी मनोरंजक है।
कीर्ति कुल्हारी, प्रभुदेवा और सनी लियोन द्वारा अभिनीत Badass Ravikumar मूवी 7 फरवरी 2025 को जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा से सिनेमाघरों में टक्कराएगी।