×

Himesh Reshammiya की नई फिल्म, Prabhu Deva बनेंगे विलेन, इस दिन आयेगा ट्रेलर

Himesh Reshammiya New Film: हिमेश रेशमिया ने आज अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 Jan 2025 2:56 PM IST
Himesh Reshammiya New Film
X

Himesh Reshammiya New Film

Himesh Reshammiya-Prabhu Deva Film: सिंगर हिमेश रेशमिया का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है, जी हां! उनके पुराने गाने आज भी यूट्यूब पर ट्रेंड होते रहते हैं। भले ही हिमेश रेशमिया काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन बहुत ही जल्द वह फैंस के बीच धमाल मचाने वाले है। जी हां! हिमेश रेशमिया ने आज अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, साथ ही रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। चलिए आपको भी हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म के बारे में विस्तार से बताते हैं।

हिमेश रेशमिया की नई फिल्म (Himesh Reshammiya New Film)

हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म का टाइटल Badass Ravi Kumar है, इस फिल्म में हिमेश रेशमिया रवि कुमार की भूमिका में नजर भी आएंगे। सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर Badass Ravi Kumar मूवी का मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें हिमेश रेशमिया की खतरनाक झलक देखने को मिल रही ही।

मोशन पोस्टर में हिमेश रेशमिया का एक जबरदस्त डायलॉग भी सुनने को मिल रहा है, वे कह रहें हैं - तू बुरा है तो मैं बुरे लोगों का नवाब हूं, तू बड़ा होकर बिगड़ा होगा, मैं बचपन से खराब हूं। हिमेश रेशमिया के इस डायलॉग के बाद उनकी खतरनाक झलक दिखती है, जिसमें वे हाथ में गन लिए एक्शन अंदाज में नजर आ रहें हैं। इसके साथ ही मोशन पोस्टर में कई बंदूकें दिख रहीं हैं, जिसे देख साफ है कि फिल्म में खूब एक्शन और स्टंट होंगे।

कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर (Himesh Reshammiya Film Badass Ravi Kumar Trailer)

हिमेश रेशमिया की एक्शन फिल्म Badass Ravi Kumar के ट्रेलर लॉन्च डेट भी सामने आ गई है, उनकी फिल्म का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के अपोजिट प्रभु देवा नजर आएंगे, प्रभु देवा फिल्म में विलेन बनें हुए हैं, यानी कि फिल्म में दोनों का जबरदस्त आमना सामना होगा। हिमेश रेशमिया और प्रभु देवा की फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story