×

Himesh Reshammiya Son: कहाँ है हिमेश रेशमिया का बेटा दादा के अंतिम संस्कार में नहीं हुआ शामिल

Himesh Reshammiya Son And First Wife: सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमियां के पिता विपिन रेशमिया के अंतिम संस्कार में उनकी पहली पत्नी और बेटा नहीं हुए शामिल

Shikha Tiwari
Published on: 19 Sept 2024 3:20 PM IST (Updated on: 19 Sept 2024 3:26 PM IST)
Himesh Reshammiya Son And First Wife
X

Himesh Reshammiya Son And First Wife Not Attending His Father Funeral 

Himesh Reshammiya Father Death News: मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर Himesh Reshammiya के पिता Vipin Reshammiya की कल कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में बीमारी की वजह से मृत्यु हो गई। जिसके बाद आज सुबह हिमेश रेशमिया के पिता (Himesh Reshammiya Father Funeral) का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया। जिसका वीडियो सामने आया हैं, जिसमें Himesh Reshammiya पिता की मृत्यु की वजह से पूरी तरह से टूटे हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच लोगों के मन में एक ही सवाल था कि आखिर हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया (Himesh Reshammiya Father Vipin Reshammiya) के अंतिम संस्कार में उनके बेटे और पहली पत्नी क्यों नहीं नजर आएं आखिर कहाँ हैं वो दोनों

हिमेश रेशमिया का बेटा और पहली पत्नी कहाँ हैं (Where Is Himesh Reshammiya Son And First Wife)-


हिमेश रेशमिया के पिता (Himesh Reshammiya Father) विपिन रेशमिया का कल रात सांस ना लेने की वजह देहांत हो गया है। विपिन रेशमिया पेशे से एक म्यूजिक डायरेक्टर थे। उन्होंने कई सारे फिल्मों के गानें को प्रोड्यूस और डायेरक्ट किया है। आज सुबह 11 बजे Himesh Reshammiya ने पिता का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया। जहाँ Himesh Reshammiya के करीबी दोस्त, फैमिली और उनकी दूसरी पत्नी (Himesh Reshammiya Second Wife Sonia Kapoor) साथ में नजर आई।


लेकिन इन सबके बीच Himesh Reshammiya के बेटे और उनकी पहली पत्नी (Himesh Reshammiya First Wife) जिनसे उनका 2017 में तलाक हो गया है। वो हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया (Himesh Reshammiya Father Funeral) के अंतिम संस्कार में नहीं दिखाई दिए। बता दे कि हिमेश रेशमिया की पहली शादी 1995 में कोमल (Himesh Reshammiya First Wife Name) के साथ हुई थी। जिनसे उनका एक बेटा है। जिसका नाम स्वयं (Himesh Reshammiya Son Name) है। Swayam Himesh Reshammiya अपने दादा के अंतिम संस्कार में नहीं नजर आए। ना ही उनकी माँ कोमल जिसके बाद लोगों के मन में यही सवाल हैं कि आखिर ये दोनों कहाँ हैं। बता दे कि Himesh Reshammiya का बेटा उनकी पहली पत्नी कोमल से तलाक के बाद उनके साथ ही रहता है। एक इंटरव्यू में Himesh Reshammiya ने बताया था कि उनकी पहली पत्नी कोमल और उन्होंने अपना ये रिश्ता आपसी समझौते के साथ खत्म किया था।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story