×

GOOD NEWS: नए सीरियल से इस टीवी चैनल पर जल्द ही होने वाली है हिना खान की एंट्री

suman
Published on: 13 Dec 2016 10:38 AM IST
GOOD NEWS: नए सीरियल से इस टीवी चैनल पर जल्द ही होने वाली है हिना खान की एंट्री
X

hina-khan

मुंबई: हिना खान ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा अब कलर्स टीवी के सीरियल में पर नजर आने वाली हैं। जब से सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अक्षरा की विदाई हुई है, उनको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं कभी किसी फिल्म को लेकर तो कभी कोई नए सीरियल को लेकर ।

आगे की स्लाइड्स में पढें और देखें फोटोज, हिना खान के बारे...

hina-khan1

यहां तक लोगों का मानना है कि वे जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली है। क खबर के अनुसार, हिना खान जल्द ही कलर्स टीवी पर शुरू होने वाले सीरियल चंद्रकांता में बड़ी चंद्रकांता का रोल प्ले करने वाली हैं।

आगे की स्लाइड्स में पढें और देखें फोटोज, हिना खान के बारे...



इसके पहले हिना के के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि वे बिग बॉस के घर में भी एक दिन के लिए नजर आने वाली हैं। इसके लिए हिना ने शूटिंग पूरी कर ली है।



suman

suman

Next Story