×

इस बार लटकी हिना पर तलवार, हो सकती बिग बॉस के घर से बाहर

suman
Published on: 25 Nov 2017 2:43 PM IST
इस बार लटकी हिना पर तलवार, हो सकती बिग बॉस के घर से बाहर
X

मुंबई:खबर है कि बिग बॉस के घर से इस बार वीकेंड वार में सलमान खान आपकी फेवरेट हिना खान को घर से बाहर निकालने वालें हैं। हमेशा की तरह आज सलमान खान का स्पेशल शो वीकेंड का वार है। सलमान घर के कई प्रतियोगियों की क्लास लेने वालें है तो दूसरी तरह मिल रही जानकारी के हिना खान पर बिजली बरसाने वालें है ।

यह भी पढें...‘पद्मावती’ के समर्थन में रविवार को ब्लैकआउट करेगी फिल्म इंडस्ट्री

हिना खान को घर से एलिमिनेट किया जाएगा और सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि हिना खान देख सकें कि उनके घर से बाहर जाने के बाद किस तरह की राजनीति उनकी पीठ के पीछे किया जाएगा। कौन उनके अपने हैं और कौन पराए हैं। यह सारी खबर मिलने के बाद फिर एक बार हिना खान को सीक्रेट रूम से बाहर निकालकर घर के भीतर भेजा जाएगा।

यह भी पढें...बिग बॉस की एक कंटेस्टेंट दे रही हैं हिना खान को टक्कर, जानिए कैसे?

फिलहाल इस समय हिना खान की बेस्ट फ्रेंड सपना चौधरी बनी हुईं हैं। सपना आजकल कुछ ज्यादा ही हिना खान का समर्थन कर रहीं है। सपना चौधरी को अपनी बेबाक बातों के लिए जानी जातीं है पर आजकल उनके दिमाग में भी खुरापाती चल रही है।

suman

suman

Next Story