×

Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस में इमोशनल हुईं हिना खान, भाईजान ने कहा- रियल लाइफ फाइटर

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: हिना खान का बिग बॉस में एंट्री करने वाला प्रोमो सामने आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 23 Nov 2024 1:04 PM IST
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
X

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar

Bigg Boss 18 New Promo: बिग बॉस 18 का सातवां हफ्ता चल रहा है। जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है, वहीं अब इस वीकेंड के वॉर पर भी घर में जबरदस्त मनोरंजन का तड़का लगने वाला है, क्योंकि इस वीकेंड पर भी बिग बॉस हाउस में कुछ गेस्ट एंटर करने वाले हैं। जी हां! हम जिसकी बात कर रहें हैं, वे बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान हैं। दरअसल हिना खान का बिग बॉस में एंट्री करने वाला प्रोमो सामने आ चुका है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

सलमान खान के आगे हिना खान के बहे आंसू (Hina Khan Salman Khan Bigg Boss 18 Promo)

बीते कुछ दिनों से खबरें आ रहीं थीं कि ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान बिग बॉस के घर में बतौर गेस्ट नजर आएंगी, और अब हिना खान ने अपने हिस्से का शूट कर लिया है, जिसका प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है। हिना खान इस वीकेंड के वॉर वाले एपिसोड में बिग बॉस में नजर आएंगी, हिना खान को इतने लंबे समय बाद टीवी पर देखना उनके फैंस के लिए वीकेंड के वॉर का एपिसोड बेहद खास होने वाला है।


कलर्स चैनल के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बिग बॉस का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें हिना खान नजर आ रहीं हैं, हिना खान का वेलकम भाईजान करते दिखाई दे रहें हैं। सलमान खान हिना खान का वेलकम करते हुए कहते हैं - प्लीज वेलकम रियल लाइफ फाइटर हिना खान। इसके बाद भाईजान हिना खान को हग करते हैं, फिर हिना खान कहती हैं - मैं अपनी इस खूबसूरत जर्नी से जो चीज अपने साथ ले गईं हूं, वो है स्ट्रेंथ। बहुत ही खूबसूरत टैग मिला था, मुझे इस शो में, पूरी दुनिया मुझे शेर खान के नाम से जानती है। इसके बाद सलमान खान कहते हैं आप हमेशा एक फाइटर रही हो, और हर चैलेंज से लड़ रही हो इस वक्त, हिना आप वन थाउजेंड परसेंट पूरी तरह ठीक हो जाएगी। सलमान खान की ये बात सुन हिना खान इमोशनल हो जाती हैं, और उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story