TRENDING TAGS :
कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan पहुंचीं मक्का मदीना, उड़ा मजाक, कमेंट सेक्शन किया ऑफ
Hina Khan Umrah: अभिनेत्री हिना खान द्वारा शेयर किया गया लेटेस्ट पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है
Hina Khan Latest Post
Hina Khan Umrah: अपनी बेहतरीन अदाकारी का दम दिखा चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री हिना खान पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जंग लड़ रहीं हैं, जी हां! हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरे स्टेज से जंग लड़ रही हैं, उनकी कीमोथेरेपी हो चुकी है और अब अन्य ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है। हिना खान अपनी हेल्थ से जुड़ी लगातार अपडेट दे रहीं हैं, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ने के साथ ही हिना खान लगातार काम भी कर रहीं हैं, वहीं अब वे रमजान के पावन महीने में उमराह के लिए मक्का मदीना पहुंच गईं हैं, जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किए हैं, आइए दिखाते हैं।
हिना खान पहुंचीं मक्का मदीना (Hina Khan Latest Post)
अभिनेत्री हिना खान द्वारा शेयर किया गया लेटेस्ट पोस्ट सुर्खियों में आ चुका है, जहां एक तरफ वे कैंसर से जंग लड़ रहीं हैं और उनके फैंस उनके लिए लगातार दुआएं कर रहें हैं, वहीं अब हिना खान मक्का मदीना उमराह करने पहुंचीं हुईं हैं। हिना खान ने उमराह की अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं, जो अब पूरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छा गईं हैं।
हिना खान इन तस्वीरों में हिजाब पहने दिखाई दे रहीं हैं। वहीं एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे मक्का मदीना पहुंच कर बेहद इमोशनल हो गईं हैं, जी हां! हिना खान की आंखों में आंसू दिख रहें हैं। हिना खान का ये पोस्ट देख लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हिना खान की कुछ लोगों ने इतनी अधिक आलोचना की कि अंत में उन्हें अपना कमेंट सेक्शन ही ऑफ करना पड़ गया है। जी हां! नफरत भरे कमेंट मिलने की वजह से हिना खान ने अपना कमेंट सेक्शन ही ऑफ कर लिया है।
यहां देखें नेटीजेंस के रिएक्शन (Hina Khan Trolling)
हिना खान को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "लेकिन फिर भी अल्लाह की राह पर नहीं चलोगी, क्या फायदा दिखावा करने का।" दूसरे ने लिखा, "क्या फायदा फिर तो नाचना ही है।" तीसरे ने लिखा, "ये 1 महीने वाली मुस्लिम है।" चौथे ने लिखा, "100 गुनाह करके हिना हज को चली।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "वह रे ढोंगी मुसलमान।" इसी तरह मुस्लिम फैंस हिना खान पर बुरी तरह भड़के हुए हैं।