×

कैंसर से पीड़ित Hina Khan पहुंचीं मंदिर, मुस्लिम फैंस भड़के, कहा- अल्लाह से डरो

Hina Khan Viral Video: हिना खान को मंदिर में देख उनके मुस्लिम फैंस का पारा हाई हो गया है, और वे एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल भी कर रहें हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 14 Jan 2025 11:44 AM IST
Hina Khan Viral Video
X

Hina Khan Viral Video

Hina Khan Video: मनोरंजन जगत की जानी मानी अभिनेत्री हिना खान सुर्खियों में बनीं हुईं हैं, जी हां! बहुत ही जल्द उनकी आने वाली वेब सीरीज "गृह लक्ष्मी" रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन में अभिनेत्री जुट चुकीं हैं। हिना वेब सीरीज की रिलीज से पहले भगवान गणपती बप्पा का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिना खान को मंदिर में देख उनके मुस्लिम फैंस का पारा हाई हो गया है, और वे एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल भी कर रहें हैं।

हिना खान पहुंचीं मंदिर (Hina Khan Viral Video)

हिना खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में नजर आ रहीं हैं, हिना खान के साथ ही उनकी अपकमिंग वेब सीरीज के को-स्टार चंकी पांडे और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी नजर आ रहें हैं। हिना खान को मंदिर में देख उनके मुस्लिम फैंस भड़के उठे हैं और एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।

एक फैन ने हिना खान को ट्रोल करते हुए लिखा, "बीमार है, लेकिन फिर भी मंदिर गई, अल्लाह का भी डर नहीं इसको।" दूसरे ने लिखा, "अल्लाह ताला से डरो।" तीसरे ने लिखा, "अल्लाह हिदायत दे।" चौथे ने लिखा, "तुम्हें अल्लाह से डर नहीं लगता।" वहीं एक अन्य ने तो हद कर दी, उसने हिना को ट्रोल करते हुए लिखा, "अल्लाह ने मौका दिया सुधर जाने का, लेकिन कुछ लोग अंधे हैं।" इसी तरह बहुत से मुस्लिम यूजर हिना खान को मंदिर जाने के लिए उनकी आलोचना कर रहें हैं।

हिना खान वेब सीरीज गृह लक्ष्मी (Hina Khan Web Series Griha Laxmi)

हिना खान की अपकमिंग वेब सीरीज गृह लक्ष्मी की बात करें तो इसमें हिना खान लक्ष्मी के किरदार में नजर आएंगी। सीरीज का ट्रेलर सामने आ चुका है, जिसमें हिना खान एक पॉवरफुल किरदार में दिख रहीं हैं, वे अपनी फैमिली और परिवार के लिए दुश्मनों से बदला लेंगी। बता दें कि हिना खान की ये सीरीज 16 जनवरी को EPIC On पर रिलीज होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story