×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोमोलिका का रोल प्ले करेंगी हिना, ‘कसौटी जिंदगी की’ में आएंगी नजर

Charu Khare
Published on: 13 July 2018 5:42 PM IST
कोमोलिका का रोल प्ले करेंगी हिना, ‘कसौटी जिंदगी की’ में आएंगी नजर
X

मुंबई: छोटे पर्दे की मशहूर बहू हिना खान इनदिनों सुर्खियों में बनी हुई है, कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी वीडियोज को लेकर मानो जैसे हिना खान की किस्मत ऊंची उड़ान भर रही है। वैसे हिना काफी पॉपुलर हो रही हैं। इतना ही नहीं बिग-बॉस के बाद हिना को एक बाद एक बड़े-बड़े ऑफर मिल रहे है। हाल ही हिना के गाने का टीजर सामने आया था। जिसका पूरा वीडियो 17 जुलाई को रिलीज़ होगा।

Image result for hina khan

ख़बरों के मुताबिक़, एकता कपूर के हिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ का सेकेंड पार्ट स्टार्ट होने जा रहा हैं जिसमें कोमोलिका के रोल के लिए कई लोगों के नाम लिए गए थे। लेकिन एकता कपूर का कहना हैं कि सीरियल कसौटी जिंदगी में कोमोलिका का रोल कर रहीं उर्वशी ढोलकिया का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ पाना मुश्किल है। इसलिए उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया के सामने यह बयां किया हैं कि इस रोल के लिए हमेशा से उनकी एक ही पसंद थी।

Related imageबता दें, इस रोल के लिए हिना खान का नाम सामने आया हैं। वहीं ये भी खबर आयी थी कि, चंद्रकांता बनीं मधुरिमा तुली को कोमोलिका के रोल के लिए चुनी गयी थी। लेकिन अब चर्चा है कि मधुरिमा नहीं बल्कि हिना खान को इस रोल के लिए फ़ाइनल कर दिया गया हैं। वहीँ श्वेता तिवारी की जगह नए सीजन में लीड एक्ट्रेस ‘एरिका फर्नांडीज’ को सिलेक्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें- इस चीज पर ध्यान नहीं देना चाहती जाह्नवी कपूर, किया ये खुलासा….

Image result for hina khan

बता दें, 'कसौटी जिंदगी की' के सेकेंड पार्ट का रीमेक थीम सॉन्ग शूट किया गया। जिसमें कसौटी जिंदगी के टीजर की शूटिंग होते नजर आ रही है। टीजर बिल्कुल पुराने शो जैसा है। और सीरियल से जुड़ी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस और रेड दुपट्टे में एरिका दिखाई दीं।

Related image

एरिका को उसी तरह दिखाया गया है जैसे श्वेता तिवारी ब्लैक कुर्ते और लंबी लाल चुन्नी में नजर आई थीं। और बता दें, शो में अनुराग के किरदार में शाहिर शेख नजर आएंगे।

Image result for hina khan



\
Charu Khare

Charu Khare

Next Story