TRENDING TAGS :
कोमोलिका का रोल प्ले करेंगी हिना, ‘कसौटी जिंदगी की’ में आएंगी नजर
मुंबई: छोटे पर्दे की मशहूर बहू हिना खान इनदिनों सुर्खियों में बनी हुई है, कभी अपनी फोटोज को लेकर तो कभी वीडियोज को लेकर मानो जैसे हिना खान की किस्मत ऊंची उड़ान भर रही है। वैसे हिना काफी पॉपुलर हो रही हैं। इतना ही नहीं बिग-बॉस के बाद हिना को एक बाद एक बड़े-बड़े ऑफर मिल रहे है। हाल ही हिना के गाने का टीजर सामने आया था। जिसका पूरा वीडियो 17 जुलाई को रिलीज़ होगा।
ख़बरों के मुताबिक़, एकता कपूर के हिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ का सेकेंड पार्ट स्टार्ट होने जा रहा हैं जिसमें कोमोलिका के रोल के लिए कई लोगों के नाम लिए गए थे। लेकिन एकता कपूर का कहना हैं कि सीरियल कसौटी जिंदगी में कोमोलिका का रोल कर रहीं उर्वशी ढोलकिया का रिप्लेसमेंट ढूंढ़ पाना मुश्किल है। इसलिए उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया के सामने यह बयां किया हैं कि इस रोल के लिए हमेशा से उनकी एक ही पसंद थी।
बता दें, इस रोल के लिए हिना खान का नाम सामने आया हैं। वहीं ये भी खबर आयी थी कि, चंद्रकांता बनीं मधुरिमा तुली को कोमोलिका के रोल के लिए चुनी गयी थी। लेकिन अब चर्चा है कि मधुरिमा नहीं बल्कि हिना खान को इस रोल के लिए फ़ाइनल कर दिया गया हैं। वहीँ श्वेता तिवारी की जगह नए सीजन में लीड एक्ट्रेस ‘एरिका फर्नांडीज’ को सिलेक्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें- इस चीज पर ध्यान नहीं देना चाहती जाह्नवी कपूर, किया ये खुलासा….
बता दें, 'कसौटी जिंदगी की' के सेकेंड पार्ट का रीमेक थीम सॉन्ग शूट किया गया। जिसमें कसौटी जिंदगी के टीजर की शूटिंग होते नजर आ रही है। टीजर बिल्कुल पुराने शो जैसा है। और सीरियल से जुड़ी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस और रेड दुपट्टे में एरिका दिखाई दीं।
एरिका को उसी तरह दिखाया गया है जैसे श्वेता तिवारी ब्लैक कुर्ते और लंबी लाल चुन्नी में नजर आई थीं। और बता दें, शो में अनुराग के किरदार में शाहिर शेख नजर आएंगे।