×

Farah Khan Controversy: फराह खान के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे हिंदुस्तानी भाऊ, राखी सावंत ने लगाई वाट

Farah Khan Controversy: हिंदुस्तानी भाऊ ने फराह खान के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है और अब उन्होंने यह भी कहा है कि यदि पुलिस से उन्हें मदद नहीं मिलती है तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 23 Feb 2025 10:29 AM IST
Farah Khan Controversy
X

Farah Khan Controversy

Farah Khan Controversy: जहां एक तरफ रणवीर अल्लाहबादिया के एक अश्लील कमेंट की वजह से पूरे देश का माहौल गर्माया हुआ है, वहीं अब एक और नया विवाद शुरू हो चुका है। जी हां! अब ये विवाद फराह खान और बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ के बीच हो था है। दरअसल फराह खान ने हाल ही में होली को छपरियों का त्यौहार कह दिया था, बस इसी के बाद से ही उनका यह बयान चर्चाओं में हैं। हिंदुस्तानी भाऊ ने तो फराह खान के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है और अब उन्होंने यह भी कहा है कि यदि पुलिस से उन्हें मदद नहीं मिलती है तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे।

हिंदुस्तानी भाऊ खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा

बता दें कि सोशल मीडिया पर फराह खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहीं हैं कि जितने भी छपरी होते हैं उनका मनपसंद त्योहार होली ही होता है। फराह खान को उनके इस कमेंट की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बिग बॉस 13 फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने तो फराह खान के इस कमेंट के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवा दी है और उन्होंने सोशल मीडिया पर भी फराह खान को काफी कुछ सुनाया।

वहीं अब बीते दिन उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रखी, जहां उन्होंने बात करते हुए कहा कि यदि पुलिस उनकी कोई मदद नहीं करती है तो जैसे वे एकता कपूर के लिए हाईकोर्ट गए थे, वैसे ही अब वे न्याय के लिए फराह खान के लिए भी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि वे एकता कपूर को छोड़ेंगे नहीं।

हिंदुस्तानी भाऊ पर भड़कीं राखी सावंत

वहीं राखी सावंत भी अब इस मामले में कूद पड़ी हैं, उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है और हिंदुस्तानी भाऊ को ही खरी खोटी सुनाते नजर आ रहीं हैं। राखी सावंत वीडियो में कह रहीं हैं, "भाऊ फराह मैम को गाली क्यों दे रहा है। मुंबई सिर्फ तुम्हारा नहीं है, क्या पुलिस अब सो रही है क्या, साइबर सेल सो रहा है क्या, पूरी गाली देने का अधिकार सिर्फ भाऊ का है क्या, खबरदार मेरी फराह मैम को गाली दिया। पुलिस सिर्फ हम सेलिब्रिटीज को ही समन भेजती है क्या । हिंदुस्तानी भाऊ जो अपशब्द बोल रहा है, उस पर एक्शन नहीं होगा। हिंदुस्तानी भाऊ इज्जत दे रही हूं, इज्जत ले लो, अपने पे आ गई तो सारे गड़े मुर्दे उखाड़ दूंगी। हिंदुस्तानी तेरा नहीं है, शांति से बैठी हूं, छेड़ने का नहीं।"



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story