TRENDING TAGS :
Holi 2023 Songs: फिल्म शोले का यह गाना आज भी होली गानों की लिस्ट में रहता है नंबर वन पर
Holi Song 2023: रंगो का त्यौहार आ चुका है, और लोग अभी से ही त्यौहार को लेकर प्लानिंग करने लगे हैं। इस दिन रंग, गुलाल, मिठाइयों का लोग भरपूर मजा लेते है, गिले शिकवे माफ कर लोग गले मिलते हैं और एक दूसरे को रंग लगाते हैं। वहीं होली पर भांग पीने का भी काफी प्रचलन है।
Holi Song 2023: रंगो का त्यौहार आ चुका है, और लोग अभी से ही त्यौहार को लेकर प्लानिंग करने लगे हैं। इस दिन रंग, गुलाल, मिठाइयों का लोग भरपूर मजा लेते है, गिले शिकवे माफ कर लोग गले मिलते हैं और एक दूसरे को रंग लगाते हैं। वहीं होली पर भांग पीने का भी काफी प्रचलन है।
रंगों का त्यौहार हो और फिर गाने न बजे तो ऐसे में यकीनन होली फीकी पड़ जाएगी। आपको एक दिलचस्प बात बताएं तो फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म "शोले" का एक गाना है जो आज भी होली गानों की लिस्ट में नंबर पर बजता है। उस गाने का नाम "होली के दिन दिल मिल जाते हैं" है।
1975 :: Song From Sholay Movie "Holi Ke Din Dil Khil Jaate Hain" #होलीहै pic.twitter.com/oN0LTkEPbj
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) March 21, 2019
होली के दिन दिल मिल जाते हैं गाना
शोले की फिल्म का होली सॉन्ग "होली के दिन दिल मिल जाते हैं" गाना आपने यकीनन अबतक की होली पर जरूर सुना होगा और इसपर जमकर थिरका भी होगा। इस गाने को लोग होली पर जरूर सुनते हैं। बता दें कि अबतक इस गाने को 32 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज से सजाया है, जिसे आज भी सुनकर लोग बोर नहीं होते और बार बार सुनना पसंद करते हैं, यहां तक की कई लोगों की जुबान पर यह गाना रट चुका है। गाने की लिरिक्स आनंद बख्शी द्वारा लिखा गया है। वहीं इसे हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया है.
फिल्म शोले को लेकर आज भी है लोगों में क्रेज
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी की ये फिल्म साल 1975 में रिलीज हुई थी। फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला था, यहां तक कि आज भी अगर ये फिल्म टेलीविजन पर आ रही हो तो लोग इसे जरूर देखना पसंद करते हैं। फिल्म शोले का डायलॉग आज भी काफी पॉपुलर है और बच्चे बच्चे की जुबान पर रहता है। इसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था।
#Sholay completes 46 years today.Time has flown by so quickly.46 years of unbelievable experience of working with such a great star cast &the entire team.
— Ramesh Sippy (@rgsippy) August 15, 2021
Congratulating @SrBachchan, @aapkadharam, @dreamgirlhema, #JayaBachchan,@Javedakhtarjadu,#JagdeepJi,#SanjeevKumar, #AmjadKhan pic.twitter.com/Hkfma2uJ2Q