×

आखिर किसके साथ रोमांचक यात्रा पर घूम रही हैं रीज विदरस्पून, वायरल हुई तस्वीरें

By
Published on: 16 Jun 2017 11:35 AM IST
आखिर किसके साथ रोमांचक यात्रा पर घूम रही हैं रीज विदरस्पून, वायरल हुई तस्वीरें
X

reese-widerspoon

ओटावा: एक्ट्रेस रीज विदरस्पून अपने बेटे डीकन फिलिप के साथ एक रोमांचक यात्रा पर निकली हैं। 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, विदरस्पून (42) और उनका 13 वर्षीय बेटा इस सप्ताह की शुरुआत में एक रोमांचक यात्रा के लिए कनाडा पहुंचे हैं।

विदरस्पून ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर मां-बेटे की यात्रा तस्वीरें साझा कीं।

विदरस्पून ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'वाइल्डरनेस बडी'।

विदरस्पून ने इंस्टाग्राम पर एक और स्लाइडशो के कैप्शन में लिखा, "नदी में कश्ती चलाने का रोमांच।"

पिछले साल मां-बेटे की जोड़ी ने ब्रिटिश कोलंबिया तक हाइकिंग की थी। उन्होंने इस यात्रा का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर साझा भी किया था।

आगे की स्लाइड में देखिए विदरस्पून की शेयर की हुई तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए विदरस्पून की शेयर की हुई तस्वीरें

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story