TRENDING TAGS :
हॉलीवुड में संस्कृत का क्रेज, इन सेलेब्स ने शरीर पर बनवाए टैटू
लखनऊ: एक ओर जहाँ हम पश्चिमी जीवनशैली की ओर भाग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विदेशी मुल्क के लोगों में भारतीय संस्कृति का क्रेज बढ़ता जा रहा है। वे हमारी संस्कृति के साथ-साथ हमारी परंपरा को भी अपना रहे हैं। वे हिंदी भाषा तो सीख ही रहे हैं। इसके साथ ही साथ सस्कृंत और उर्दू भाषा में भी रूचि दिखा रहे हैं। आइये बताते हैं कि ऐसे ही कुछ विदेशी सेलेब्रेटिज़ के बारे में जिनके शरीर पर है बनें भारतीय भाषाओं में टैटू-
ये भी पढ़ें: वर्कशॉप: बाघ के हमलों को लेकर किसानों को किया गया जागरूक
1-वेनेसा हज़ेंस
दुनिया की मशहूर हाईस्कूल सिंगर वेनेसा ने अपने दोनों हाथों की छोटी उंगलियों पर अलग-अलग 'ऊँ' शब्द का टैटू बनवा रखा है। वो जब अपने दोनों हाथ जोड़ के नमस्ते करती है तो ऊँ लिखा टैटू दिखता है।
ये भी पढ़ें: सुल्तानपुर: लव जिहाद का शिकार बनी युवती, अयोध्या दर्शन से लौटते समय अगवा कर आरोपितों नें किया रेप
2-ज़ैसिका अल्बा
मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ैसिका ने अपनी कलाई पर 'पद्म' शब्द गुदवा रखा है। पद्म का मतलब होता है कमल।
ये भी पढ़ें: स्कूल गई क्लास 11 की स्टूडेंट नहीं लौटी घर, खबर लगते पुलिस के पैर तले खिसकी जमीन
3-सेलेना गोम्ज़
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सेलेना के शरीर पर कुल 9 टैटू बने है,जिनमें से एक अपने पैर पर 'ऊँ' शब्द भी है।
4-माइली साइरस
मशहूर सेलीब्रिटी सिंगर माइली दुनियाभर में अपनी सिंगिंग को लेकर फेमस है। उनकी कलाई पर भी 'ऊँ' शब्द लिखा हुआ है।
5-एडम लेविन मैरून
5 रॉक बैंड्स के लीड सिंगर एडम के शरीर पर कुल 17 टैटू बने है। उनमें से एक 'तपस' नाम का भी टैटू है। तपस का मतलब भीतरी आग से होता है।
6-ब्रिटनी स्नों
मशहूर एक्ट्रेस ब्रिटनी भी टैटू की शौकीन है। उनके दाएं पैर पर 'अभय' शब्द लिखा हुआ है । जिसका मतलब निर्भीक होता है।
7-डेविड बेकहम
अपनी स्टाइल को लेकर दुनियाभर में मशहूर बेकहम ब्रिटेन के पूर्व फुटबॉलर है। उन्होंने अपने बाएं हाथ पर अपनी पत्नी का नाम 'विक्टोरिया' हिंदी में लिखवा रखा है।
8-ब्रैंडी नूरवुड
ब्रैंडी अमेरिका की फेमस डबिंग आर्टिस्ट है। उन्होंने अपने हथेली पर भगवान 'गणेश' का चेहरा बनवा रखा है। उनका कहना है कि गणेशजी का चेहरा देखनें से उन्हें सकरात्मक ऊर्जा मिलती है।