×

प्रियंका की वजह से टूटी निक की दोस्ती, गुस्से में शेयर की ऐसी PHOTOS......

Charu Khare
Published on: 18 July 2018 2:56 PM IST
प्रियंका की वजह से टूटी निक की दोस्ती, गुस्से में शेयर की ऐसी PHOTOS......
X

मुंबई : हॉलीवुड सेंसेशन डेमी लेवैटो अक्सर अपनी हॉट फोटोज को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। डेमी ने हाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोल्ड तस्वीरें शेयर की। लेकिन डेमी ये बोल्ड तस्वीरें किसी से नाराज होकर शेयर की ताकि उनकी जलन को कुछ ठंड मिले। दरअसल, डेमी सिंगर निक जोनस की अच्छी दोस्त हैं।

Image result for डेमी लोवेटो

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी समय से सिंगर निक जोनस को डेट कर रही हैं। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा के इस रिश्ते से कई सिंगर्स और मॉडल्स नाराज हैं।

Image result for डेमी लोवेटोजब निक जोनस और मॉडल ओलिविया का ब्रेकअप हुआ तो डेमी को लगा कि निक उनके पास आएंगे और दोनों डेट करेंगे, लेकिन डेमी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए प्रियंका बीच में आ गईं। इससे नाराज होकर डेमी ने निक को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है। इन सबसे पता चल रहा है कि डेमी का निक को लेकर क्रश था लेकिन अब वे उससे भी खफा हैं।

Image result for डेमी लोवेटोएक तस्वीर में वह ब्लू कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसमें वह काफी हाॅट लग रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह ब्लैक बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।

Image result for डेमी लोवेटो



Charu Khare

Charu Khare

Next Story