×

मिट्टी खाकर करती है दिन की शुरुआत यह सिंगर, कहा- डाइट का है हिस्‍सा

Admin
Published on: 18 April 2016 4:08 PM IST
मिट्टी खाकर करती है दिन की शुरुआत यह सिंगर, कहा- डाइट का है हिस्‍सा
X

मुंबई: बॉलीवुड में अपनी धरती माता की मिट्टी की अहमियत को समझाने के लिए समय-समय पर इससे जुड़ी फिल्‍में बनती रहती हैं। लेकिन हॉलीवुड में तो एक सिंगर हर रोज मिट्टी को ही खाती है। डैमी लोवातो नाम की यह रॉक सिंगर हर रोज सुबह की शुरुआत मिट्टी के साथ करती है। डैमी लोवातो एक जानी-मानी संगीतकार है। डैमी एक संगीतकार होने के साथ ही डिज्नी का चर्चित चेहरा भी रही हैं।

इस रॉक सिंगर की यह एक अजीब आदत है, जिसे आप जानकर हैरान हो जाएंगे। सुबह उठकर अपनी दिनचर्या को अपने ही हिसाब से शुरू करने की एक खास आदत हर किसी की होती है, लेकिन अगर कोई दिन की शुरूआत मिट्टी से करे, तो फिर आप क्या कहेंगे? यह सच है यह संगीतकार दिन की शुरूआत मिट्‌टी के स्वाद के साथ करती है।

bdfgdfgखाने में करती हैं बेंटोनाइट मिट्‌टी का इस्तेमाल

-खाने के लिए वो अधिकतर बेंटोनाइट मिट्‌टी का इस्तेमाल करती हैं।

-जो मुल्तानी मिट्टी जैसी होती है।

-2014 में डैमी ने ये बात टि्वटर पर भी स्वीकार भी की थी।

ये है डैमी लोवातो का मानना

-उनका मानना है कि मिट्‌टी खाने से उनका पाचन तंत्र हमेशा ठीक रहता है।

-वो सालों से ऐसा करती आ रही हैं

-उनके लिए अब मिट्‌टी खाना जरूरी भी होता है।

-डैमी का मानना है ये उनकी डाइट का एक हिस्सा है।

- जिसके बिना वो नहीं रह सकती और ये उनकी सेहत के लिए भी जरूरी है



Admin

Admin

Next Story