×

'गल बन गई रैप' में दिखेगा, सुखबीर, हनी और मीट बद्रर्स का कमाल

suman
Published on: 8 Sept 2016 10:34 AM IST
गल बन गई रैप में दिखेगा, सुखबीर, हनी और मीट बद्रर्स का कमाल
X

actres

मुंबई: सुखबीर सिंह, हनी सिंह और मीट ब्रदर्स जब एक साथ हो तो कमाल तो होना ही है। ये कमाल देखने को मिलेगा इनके म्यूजिकल सिंगल में और नके साथ ग्लैमर का तड़का बिखेरने को तैयार है उर्वशी रौतेला और विद्युत जामवाल। ये सारे एक साथ लेकर आए हैं नया सिंगल, जिसका नाम है गल बन गयी, जो सुखबीर के ही पुराने गाने के रिक्रिएशन है।

आगे की स्लाइड्स में ऊर्वशी रौतेला के साथ टीम मेंबर...

urwashi

सुखबीर और हनी सिंह की वापसी

ये म्यूजिकल सिंगल एनर्जी और बीट है सुखबीर सिंह की वापसी की। ये वापसी है यो यो हनी सिंह की भी, क्योंकि पुरानी गल एक बार फिर लौट आई है और वो भी नए अंदाज में। जिसकी रिकॉल वैल्यू का अंदाजा सुखबीर की इस लाइव परफॉर्मैन्स पर देखने को मिली।

आगे की स्लाइड्स में क्या कहा- टीम ने....

sukhbir-singh

शानदार है गल बन गयी

इस परफॉरमेंस पर सबने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की है। सुखबीर सिंह ने मीट ब्रदर्स की ट्यून और रिक्रिएशन की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने उनके गाने को और ऊपर उठाया है। मीट ब्रदर्स ने भी हनी सिंह और सुखबीर के साथ उनके लाइव परफॉर्मैन्स की जमकर तारीफ की है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वीडियो गल बन गई....



suman

suman

Next Story