×

A Wedding Story Review: रूह कपा देने वाली फिल्म है ए वेडिंग स्टोरी गरुड़ पुराण से कनेक्शन

A Wedding Story Review In Hindi: एक ऐसी हॉरर मूवी जिसका कनेक्शन है गरुड़ पुराण से, जानिए कैसी है ए वेडिंग स्टोरी

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 30 Aug 2024 9:39 AM IST (Updated on: 30 Aug 2024 9:40 AM IST)
A Wedding Story Review
X

A Wedding Story Review And Real Story 

A Wedding Story Review: इस समय बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों की बहार आ गई है। जंहा मैडॉक फिल्में अभी हॉरर फिल्में ला रही हैं। लेकिन बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के लिये रामसे ब्रदर्स से लेकर भाखरी ब्रदर्स तक जाने जाते हैं.अपनी तंत्र विद्या और अन्य कहानियाँ भूत फिल्मों पर देखी होंगी। लेकिन पहली बार ऐसी हॉरर फिल्म आई है जिसका कनेक्शन गरुण पुराण से है।चलिए जानते हैं कैसी ए वेडिंग स्टोरी

ए वेडिंग स्टोरी की असली कहानी क्या है? (A Wedding Story Real Story In Hindi)-

ए वेडिंग स्टोरी(A Wedding Story Movie) जोकी आज यानी 30 अगस्त को रिलीज हुई हैं। ये एक हॉरर मूवी है.लेखक शुभो शेखर भट्टाचार्जी की फिल्म‘ए वेडिंग स्टोरी’ पंचक काल के उन दृष्टांतों पर आधारित है, जिनसे जुड़ी घटनाओं के बारे में आपको गूगल पर कई कहानियाँ मिल जायेंगी. फिल्म की कहानी आधारित है एक खास अशुभ समय में होने वाले निधन के बाद सनातन संस्कृति में वर्णित विधाओं को न मानने की।

भारद्वाज परिवार में पंचक काल में मृत्यु होती है। पंचक काल में जिनकी मृत्यु होती है कहा जाता है कि वो अपने साथ 5 लोगों को लेकर जाता है। यही वजह है कि उस समय एक विधि की जाति है।जिसमें 5 पुतलो की प्राण प्रतिष्ठा करके उसका उसी इंसान के साथ अंतिम संस्कार दिया जाता है। भारद्वाज परिवार के सभी लोग इस विधि के लिए तैयार होते हैं। लेकिन उनके घर का छोटा बेटा जोकी मॉर्डन ख्यालों का है। जब ये विधि होने वाली होती है तो बीच में ही रोक देता है। और पंडित जी का अपमान करता है.उनके लाख समझने पर भी जिसके बाद पंडित जी गुस्सा कर बीच में ही विधि छोड़ कर चले जाते हैं। लेकिन जैसे ही भारद्वाज परिवार के बड़े बेटे की शादी होती है। उसके बाद से शुरू हो जाता है डर और दशहत का खूनी खेल, कैसे प्रीति और उसका पति अपने परिवार को बचाते हैं, इसके बारे में जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।

ए वेडिंग स्टोरी समीक्षा (A Wedding Story Review In Hindi)-

इस फ़िल्म का निर्देशन अभिनव पारीक ने किया है और इसमें वैभव तत्ववादी, मुक्ति मोहन, अक्षय आनंद और मोनिका चौधरी मुख्य किरदारों में हैं। ए वेडिंग स्टोरी में शामिल किए गए अन्य लोकप्रिय अभिनेता लक्षवीर सरन हैं। आज तक रिलीज हुई हॉरर फिल्मों से इस फिल्म की कहानी काफी हटकर कर है. पहली बार ऐसी फिल्म देखने को मिली है। जिसका कनेक्शन गरुण पुराण से है.फिल्म के किरदारों ने बेहतर अभिनय किया है। तो वही फिल्म की कहानी भी बेहतर है इसे देखने के बाद आपको डर का एहसास होगा।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story