×

हाउसफुल 3 का ट्रेलर रिलीज, साजिद खान ने क्यों नहीं किया डायरेक्शन?

Admin
Published on: 26 April 2016 9:21 AM IST
हाउसफुल 3 का ट्रेलर रिलीज, साजिद खान ने क्यों नहीं किया डायरेक्शन?
X

मुंबई: बॉलीवुड की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 3' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल2' का निर्देशन करने वाले फिल्मकार साजिद खान खुद ही इसके तीसरे सीक्वल से बाहर होना चाहते थे। साजिद खान ने 'हाउसफुल 3' का निर्देशन नहीं किया है। इस बारे में पूछे जाने पर नाडियाडवाला ने कहा, 'साजिद नहीं चाहते थे, क्योंकि वह उस वक्त 'हिम्मतवाला' में व्यस्त थे। इसके अलावा इस शैली की पटकथा लिखना भी एक मुश्किल काम है।'

su

'हाउसफुल 3' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नाडीज, नरगिस फाकरी और लीजा हेडन को देखा जाएगा। साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित फिल्म 3 जून को रिलीज होगी।



Admin

Admin

Next Story