×

Housefull 5: अक्षय कुमार के फैंस के लिए बुरी खबर, सुन लगेगा जोरों का झटका

Housefull 5: खिलाड़ी कुमार अपनी एक हिट फिल्म "हाउसफुल" की अगली फ्रेंचाइजी को लेकर सुर्खियों में थे और अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे सुन फैंस निराश हो सकते हैं

Shivani Tiwari
Published on: 4 Dec 2023 6:05 PM IST
Housefull 5
X

Housefull 5 (Photo- Social Media)

Housefull 5 New Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का जादू भले ही इन समय बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रहा है, लेकिन उन्होंने अपने इतने सालों के करियर में कुछ ऐसी फिल्में दी हैं जिसे दर्शक आज भी देख लेते हैं तो हंस-हंस कर लोट पोट हो जाते हैं। उनकी कुछ हिट फिल्मों के कई पार्ट भी बन चुके हैं, दिलचस्प बात तो यह है कि वे भी सुपरहिट हुए थे। वहीं अब पिछले कुछ समय से खिलाड़ी कुमार अपनी एक हिट फिल्म "हाउसफुल" की अगली फ्रेंचाइजी को लेकर सुर्खियों में थे और अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे सुन फैंस निराश हो सकते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि मेकर्स ने फिल्म को लेकर क्या कुछ नया अपडेट दिया है।

पोस्टपोन हुई "हाउसफुल 5" की रिलीज डेट

अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी "हाउसफुल" के पांचवें पार्ट की अनाउंसमेंट बहुत पहले ही कर दी गई थी, वहीं कुछ महीने पहले ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए बताया कि कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म साल 2024 की दीवाली पर रिलीज होगी, लेकिन अब जो लेटेस्ट जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। जी हां! वो भी एक या दो महीनों के लिए नहीं बल्कि साल ही पूरे एक साल के लिए।

साल 2025 में रिलीज होगी फिल्म

हाउसफुल 5 में नजर आने वाले अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने "हाउसफुल 5" का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "5 टाइम्स एंटरटेनमेंट रास्ते में है....आपसे सिनेमाघरों में 6 जून साल 2025 में मिलते हैं।" पोस्टर के साथ ही अक्षय कुमार ने मेकर्स द्वारा जारी किए गए बयान की कॉपी भी शेयर की है, जिसमें लिखा गया है कि, "हाउसफुल फ्रेंचाइज़ी की भारी सफलता का क्रेडिट दर्शकों को जाता है, और हम हाउसफुल 5 के लिए भी इसी तरह के सफलता की उम्मीद करते हैं। टीम ने एक बिल्कुल माइंड-ब्लोइंड कहानी तैयार की है जिसके लिए टॉप लेवल के वीएफएक्स की जरूरत है। इसलिए, हमने दर्शकों के बेहतरीन अनुभव के साथ पांच गुना एंटरटेनमेंट करने के लिए रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। हाउसफुल 5 अब 6 जून, 2025 को रिलीज होगी।"

अक्षय कुमार के अलावा ये सितारे आयेंगे नजर

जानकारी के लिए बता दें कि "हाउसफुल 5" पहले साल 2024 की दीवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब साल 2025 में रिलीज होगी, ऐसे में फैंस थोड़े निराश हो गए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख नजर आने वाले हैं, बाकी की स्टारकास्ट अभी रिवील नहीं की गई है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story