×

कितने घंटे की होगी ऋतिक-दीपिका की 'फाइटर'? फिल्म की रनटाइम का हुआ खुलासा

Fighter: इन दिनों ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' खूब सुर्खियों में है। अब फिल्म को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है। आइए आपको बताते हैं।

Ruchi Jha
Written By Ruchi Jha
Published on: 1 Jan 2024 7:45 AM IST (Updated on: 1 Jan 2024 8:50 AM IST)
कितने घंटे की होगी ऋतिक-दीपिका की फाइटर? फिल्म की रनटाइम का हुआ खुलासा
X

Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' साल 2024 की मोस्ट अवेडेट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के टीजर से लेकर पोस्टर तक ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया है। यह पहली बार होगा जब ऋतिक और दीपिका एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और अभी से फैंस को दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। इन सब के बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म के रनटाइम का खुलासा किया है।

कितने घंटे की होगी 'फाइटर'?

दरअसल, कई रिपोर्ट्स में सामने आया था कि 'फाइटर' का रनटाइम 3 घंटे 10 मिनट है। हालांकि, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ के रनटाइम रूमर्स पर रिएक्टर करते हुए खुलासा किया है कि एक्चुअल में ये फिल्म कितने घंटे की है? आनंद ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- "फाइटर रन टाइम अफवाहें। एक्चुअल रन टाइम 2 घंटे 40 मिनट से कम है।"

कब रिलीज होगी ‘फाइटर’?

‘फाइटर’ की स्टार कास्ट की बात करें, तो फिल्म में दीपिका और ऋतिक के अलावा दिग्गज एक्टर अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर ने भी अहम रोल प्ले किया है। ‘फाइटर’ में दीपिका पादुकोण ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ ​​मिन्नी की भूमिका निभाई है और ऋतिक रोशन स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में हैं, जिन्हें पैटी के नाम से भी जाना जाता है। वहीं अनिल कपूर ने फिल्म में ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह, उर्फ रॉकी की भूमिका निभाई है जबकि करण ने स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ​​ताज की भूमिका निभाई है। ‘फाइटर’ में अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे दीपिका-ऋतिक

यह पहली बार होगा जब दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। अब तक फिल्म का गाना और टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई है। 'फाइटर' का टीजर रिलीज होने के बाद फिल्म से दीपिका-ऋतिक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में दोनों की बोल्ड केमेस्ट्री फैंस का दिल जीत रही थी।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story