×

War 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर फिल्म की रिलीज डेट पर आया अपडेट

War 2 Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट पर आया अपडेट, पढ़े पूरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 17 March 2025 8:39 AM IST
War 2 Release Date
X

Hrihik Roshan Jr NTR Movie War 2 Release Date (Image Credit-Social Media)

War 2 Update: बॉलीवुड जगत की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे प्रसिद्ध फिल्म जिससे ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) एक बार फिर से कबीर के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फिल्म के सेट से शूटिंग के समय कई सारे वीडियोज और फोटोज वायरल हो चुके हैं। लेकिन अभी तक फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म का कोई पोस्टर या टीजर कुछ भी जारी नहीं किया था। तो वहीं इन सबके बीच दर्शकों को War 2 के रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार था। अब जाकर फिल्म की रिलीज डेट पर अपडेट आया है। चलिए जानते हैं कब रिलीज होगी ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2

वॉर 2 कब रिलीज होगी (War 2 Release Date Update)-

हालहि में आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 (War 2), जोकि आदित्य चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फ्रैंचाइज में पहले से ही वॉर 2, टाइगर ट्रायोलॉजी, पठान और आने वाली फिल्में जैसे वॉर 2, पठान 2, पठान बनाम टाइगर और अल्फा शामिल हैं। War 2 बड़े पैमाने पर बनाए जाने के कारण इस बार चर्चा में हैं। अब आंध्रबॉक्सऑफिस.डॉट कॉम के अनुसार War 2 और रजनीकांत की फिल्म Coolie के बीच टकराव हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार कई चर्चाओं के बाद, दोनों प्रोडक्शन टीमें अपनी फिल्मों को अलग-अलग वीकेंड पर रिलीज करने के लिए सहमत हो गई हैं।

अगर वॉर 2 के निर्माता अगस्त 2025 में स्वतंत्रता दिवस के सप्ताहांत को सुरक्षित करने में कामयाब हो जाते हैं, तो कुली अपनी रिलीज को आगे बढ़ा देगी। बातचीत अभी भी जारी हैं और रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है। कि कुली के निर्माता उचित अखिल भारतीय रिलीज सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से वितरकों की तलाश कर रहे हैं।

कुछ महीने पहले, ऐसी खबरें सामने आई थी कि War 2 में एक हाई-एनर्जी डांस नंबर होगा। जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन आमने-सामने होंगे। इस खबर ने दर्शकों के मन में उत्साह बढ़ा दिया था। लेकिन बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, Hrithik Roshan को वॉर 2 में इस ऊर्जावान गाने के रिहर्सल के दौरान चोट लग गई, जो काफी असहज हो गई। मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें और अधिक चोट का जोखिम न उठाने और इस बड़े डांस नंबर की शूटिंग से पहले

आराम करने की सलाह दी है। रिपोर्ट की मानें तो अब इस गाने की शूटिंग मई में होगी। सभी प्रमुख अभिनेाोँ ने अपनी-अपनी शूटिंग पूरी कर ली है। यह मामलू झटका फिल्म के प्रचार या मार्केटिगं योजनाओं को प्रभावित नहीं करेगा। वॉर 2 (War 2 Movie) 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story