×

War 2 Release Date: वॉर 2 की शूटिंग हुई पूरी, रिलीज डेट पर आया अपडेट

War 2 Release Date Update: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 की रिलीज डेट पर आया अपडेट

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 21 Feb 2025 2:52 PM IST
War 2 Release Date
X

Hrithik Roshan Jr Ntr War 2 Release Date (Image Credit- Social Media)

War 2 Movie: वाईआरएफ स्पाईवर्स अपनी अगली बड़ी एक्शन से भरपूर थ्रिलर वॉर 2 (War 2 Movie) के लिए कमर कस रहा है। इस बहुप्रतिक्षित सीक्वल का निर्देशन अयान मुर्खजी ने किया है और इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में है। फिल्म की रिलीज डेट पर अपडेट आया है।

वॉर 2 की रिलीज डेट पर आया अपडेट (War 2 Release Date In Hindi)-

हालहि में एक इंटरव्यू में डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने फिल्म की प्रगति पर ताजा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने पुष्टि की कि शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और बताया कि फिल्म 25 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आने की संभावना है। लल्लनटॉप से बात करते हुए उन्होंने कहा," War 2 का शूट लगभग खत्म हो चुका है। वो मेरे ख्याल से 25 अगस्त 2025 को आ रही है। उसमें Hrithik Roshan और NTR Junior को देखेंगे। War 2 के डायलॉग मैंने किए हैं।"

जूनियर एनटीआर War 2 के माध्यम से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। जूनियर एनटीआर को पहले अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करनी थी और फिर निर्देशक प्रशांत नील के साथ अपने प्रोजेक्ट पर काम करना था। War 2 Movie के लंबे शेड्यूल के कारण उनकी अगली फिल्म की शूटिंग में देरी हुई। फिल्म का पहला शेड्यूल मार्च में शुरू ही होने की उम्मीद है। और यह करीब 10 दिनों तक चलेगा। तो वहीं कुछ समय पहले जूनियर एनटीआर के रोल पर अपडेट आया था कि एनटीआर साउथ के स्पाई ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। जूनियर एनटीआर का किरदार निगेटिव होने वाला है। ऋतिक रोशन एक बार फिर से कबीर की भूमिका में नजर आएंगे।

वॉर 2 (War 2 Movie) के मेकर्स ने ना ही अभी तक फिल्म का पोस्टर जारी किया है और ना ही फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की शूटिंग सेट से कई सारे वीडियोज और फोटोज वायरल हुए हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story