×

आखिरकार रंग लाई ऋतिक रोशन की मेहनत, 11वें दिन 'काबिल' ने 'रईस' को पछाड़ा

By
Published on: 5 Feb 2017 3:10 PM IST
आखिरकार रंग लाई ऋतिक रोशन की मेहनत, 11वें दिन काबिल ने रईस को पछाड़ा
X

रईस काबिल

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म 'रईस' और ग्रीक गॉड कहे जाने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं और दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर भी दे रही हैं। शुरूआती दिनों में शाहरुख की फिल्म 'रईस' ने 'काबिल' को कमाई के मामले में मात दे दी। जब हर जगह 'काबिल' की स्टोरी को सराहा गया।

फिल्म 'काबिल' में ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस यामी गौतम ने नेत्रहीन लोगों का किरदार निभाया है। रिलीज के ग्यारहवें दिन ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' ने 9.22 करोड़ की कमाई की, जबकि 'रईस' 8 करोड़ पर ही रह गई।

आगे की स्लाइड में जानिए दोनों फिल्मों से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की 'काबिल' 11वें दिन कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो 'काबिल' अभी भी 'रईस' से पीछे है। खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन के लिए यह फिल्म काफी इम्पोर्टेन्ट है क्योंकि ऋतिक की पिछली बिग बजट फिल्म 'मोहन-जोदारो' फ्लॉप हो गई थी। बता दें कि 'काबिल' की अब तक कुल कमाई 106.2 करोड़ रुपए है। जबकि 'रईस' अब तक 136 करोड़ कमा चुकी है।



Next Story