×

कंगना संग कंट्रोवर्सी पर बोले ऋतिक रोशन- पेशेंस रखें, सच सामने आएगा

shalini
Published on: 13 July 2016 12:18 PM IST
कंगना संग कंट्रोवर्सी पर बोले ऋतिक रोशन- पेशेंस रखें, सच सामने आएगा
X

मुंबई: बॉलीवुड के डांसिंग सुपरस्टार ऋतिक रोशन और क्वीन कंगना रानौत के बीच बहस बंद होने का नाम ही नहीं ले रही है। रीसेंटली ऋतिक रोशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मोहन-जोदाड़ो’ के प्रमोशनल इवेंट के दौरान लोगों को पेशेंस रखने की गुजारिश की है जबकि क्वीन कंगना का कई बॉलीवुड स्टार्स ने सपोर्ट किया है।

क्या कहना है ऋतिक रोशन का

कंट्रोवर्सी से उनके स्टारडम पर प्रभाव पड़ा है या नहीं। इस बारे में पूछे जाने पर ऋतिक ने कहा, ‘मैं इसका जवाब देने के लिए यहां नहीं हूं क्योंकि इस मंच पर कुछ भी कहना अनैतिक और गैर-पेशेवर है। थोड़ा धैर्य रखिए।'

इस कंट्रोवर्सी पर ऋतिक को ज्यादा बॉलीवुड स्टार्स का सपोर्ट नहीं मिला है। इस बारे में जब ऋतिक से पूछा गया, तो ऋतिक रोशन ने कहा- ‘जब सच आपके साथ हो तो समर्थन की जरुरत नहीं।'



shalini

shalini

Next Story