×

आखिर क्यों हुआ था सुजैन से ऋतिक का तलाक, खुद उन्होंने खोला आज यह राज

By
Published on: 10 Oct 2017 12:01 PM IST
आखिर क्यों हुआ था सुजैन से ऋतिक का तलाक, खुद उन्होंने खोला आज यह राज
X

मुंबई: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रानौत और ऋतिक के बीच चल रहे वॉर के बारे में कौन नहीं जानता है? आए दिन दोनों के अफेयर और लड़ाई के नए राज खुल रहे हैं, तो वहीं ऋतिक रोशन ने अपनी एक्स-वाइफ के साथ हुए तलाक का असल राज खोला है।

यह भी पढ़ें: ऋतिक-कंगना विवाद पर इन बयान से जानिए किसका सपोर्ट कर रहे ये स्टार्स

ऋतिक रोशन का कहना है कि सुजैन के साथ उनका 14 साल का लंबा रिश्ता किसी बेवफाई की वजह से नहीं टूटा है। बता दें कि दोनों के तलाक का कारण कभी ऋतिक का दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर, तो कभी उनकी वाइफ का अर्जुन रामपाल के साथ बताया जाता रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋतिक ने इंटरव्यू में कहा- मेरी चुप्पी से लोग कंगना की बातों पर यकीन करते

वहीं ऋतिक ने कहा, 'ऐसा बिल्कुल नहीं है। सुजैन ने इस बारे में बहुत खुलकर बात की है। ...और मुझे लोगों पर हंसी आती है, जब लोगों का तलाक होता है तो इसका कारण हमेशा पति की बेवफाई नहीं होती। ये बस एक छोटी थिंकिंग है। मैं बस ये कहना चाहता हूं कि ऐसे कई कारण होते हैं, जिनकी वजह से दो लोग अलग रहने का फैसला लेते हैं। किसी और के साथ अफेयर होना उन वजहों में से सिर्फ एक वजह होती है...तो एक सामान्य सोच यही थी कि क्योंकि वह सुपरस्टार है तो उसने जरूर कुछ गलत किया होगा और उसकी वाइफ ने उसे पकड़ लिया होगा।'

यह भी पढ़ें: थम नहीं रहा विवाद ! अब ऋतिक पर बरसीं कंगना की बहन, दिए ये सबूत

ऋतिक ने आगे कहा, 'इस केस में ऐसा नहीं है, हम बहुत अच्छे फ्रेंड्स हैं। यह हम दोनों के बीच की बात है। हमारे अलग होने की वजह प्रेरणा लेने वाली भी हो सकती हैं, आप कैसे जानेंगे?' साथ ही खबरें यह भी चल रही थीं कि ऋतिक अपनी एक्स वाइफ सुजैन के साथ फिर से रिलेशन बनाना चाहते हैं। दोनों ने अलग होने के बाद कई हॉलिडे साथ में सेलिब्रेट किए हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहे हैं। साथ ही सुजैन खान भी कंगना विवाद पर पति ऋतिक का साथ देती नजर आई हैं



Next Story