×

मोहन जोदाड़ो के नए पोस्टर रिलीज, काफी अट्रैक्टिव नजर आए पूजा और ऋतिक

shalini
Published on: 12 July 2016 9:29 AM IST
मोहन जोदाड़ो के नए पोस्टर रिलीज, काफी अट्रैक्टिव नजर आए पूजा और ऋतिक
X

[nextpage title="next" ]

hrithik roshan pooja hegde ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े

मुंबई: बॉलीवुड के डांसिंग सुपरस्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग एपिक फिल्म ‘मोहन जोदाड़ो’ के दो नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं। ये दोनों पोस्टर काफी क्लोज तरीके से लिए गए हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए ऋतिक रोशन का पूरा पोस्टर

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

बता दें कि इन दोनों पोस्टर में पूजा और ऋतिक के चेहरे पर से नजरें हटने का नाम ही नहीं लेती हैं। दोनों काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए पूजा हेगाड़े का पूरा पोस्टर

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

ख़बरों के अनुसार मोहन जोदाड़ो की सभ्यता पर बेस्ड इस एपिक फिल्म में ऋतिक रोशन अपने से करीब 17 साल छोटी उम्र की एक्ट्रेस पूजा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ के साथ ही 12 जुलाई को रिलीज होगी।

[/nextpage]



shalini

shalini

Next Story