×

ऋतिक ने इंटरव्यू में कहा- मेरी चुप्पी से लोग कंगना की बातों पर यकीन करते

aman
By aman
Published on: 8 Oct 2017 12:48 AM IST
ऋतिक ने इंटरव्यू में कहा- मेरी चुप्पी से लोग कंगना की बातों पर यकीन करते
X
ऋतिक ने इंटरव्यू में कहा- मेरी चुप्पी से लोग कंगना की बातों पर यकीन करते

लखनऊ: एक्ट्रेस कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच का विवाद एक बार चरम पर है। दोनों तरफ से लगातार बयानबाजी जारी है। कंगना रनौत के बाद अब रितिक ने रिपब्लिक चैनल को दिए इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा। चैनल के एडिटर अर्नब गोस्वामी से बात करते हुए रितिक ने कई सवालों के जवाब दि‍ए।

इस इंटरव्यू में अपना पक्ष रखते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, 'मेरे कंगना से कभी कोई रिश्ते नहीं रहे। मुझे जब उनके ईमेल मिल रहे थे, तब मैंने इस बारे में सबसे शिकायत की। मैंने उनके मेल तक नहीं पढ़े। मैंने इससे निपटने के लिए कानूनी तरीका अपनाया। अपने वकील की मदद से कंगना को क़ानूनी नोटिस भेजा। यहां तक के उनके पैरेंट्स को भी..। मुझे लगा इससे कोई समाधान निकलेगा, लेकिन इसे मेरी धमकी समझ लिया गया। जबकि मेरा इरादा ऐसा कुछ नहीं था।'

ये भी पढ़ें ...थम नहीं रहा विवाद ! अब ऋतिक पर बरसीं कंगना की बहन, दिए ये सबूत

'मेरे तलाक तक में झगड़ा कहीं नहीं था'

अर्नब से बातचीन में ऋतिक ने आगे कहा, 'मैं झगड़ा करने वालों में से नहीं हूं। मैंने अपनी जिंदगी में कभी लड़ाई-झगड़ा नहीं किया। ना किसी पुरुष से और ना ही किसी महिला से। यहां तक कि मेरे तलाक के मामले में भी कोई झगड़ा नहीं था। मैं जानता हूं कि जो मैं कर रहा हूं, वह कोई अच्छी बात नहीं है।'

ये भी पढ़ें ...कंगना के साथ विवाद पर ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी, एक पोस्ट में बयां की पूरी कहानी

मैं डरा हुआ था

इस टीवी इंटरव्यू में ऋतिक ने आगे कहा, 'यहां बैठकर अपने कैरेक्टर के बारे में बयान देना कोई सम्मान की बात नहीं है। मगर, पानी इतना चढ़ चुका है कि मुझे अब सच सामने लाना होगा। मैं डरा हुआ था कि मेरे शब्दों को गलत तरीके से लिया जाएगा। उन्होंने कहा, मैंने सोचा यदि मैं मजबूती के साथ पेश होता हूं तो मुझे आक्रामक कहा जाएगा लेकिन भावुक होऊंगा को कमजोर कहा जा सकता हूं।'

ये भी पढ़ें ...ऋतिक ने पहली बार फेसबुक पर शेयर की मन की बात, दिया कंगना के साथ रिश्तों पर जवाब

आगे की स्लाइड में देखें ऋतिक का पूरा इंटरव्यू ...

देखें विडियो

'माय एक्स सिली' की वजह से तोड़ी चुप्पी

ऋतिक रोशन ने आगे कहा, 'इस मामले को पहले मैं अपने स्तर पर निपटना चाहता था। मैं इसे डील कर सकता था, लेकिन जब कंगना ने 'माय एक्स सिली' वाला बयान दिया, तब ये मामला सार्वजनिक हो गया। इसके बाद यदि मैं चुप रहता तो लोग कंगना की बात पर यकीन कर लेते।' इस अभिनेता ने फिर दोहराया कि उनका किसी तरह का रिश्ता कंगना के साथ नहीं था।

ये भी पढ़ें ...बॉलीवुड ‘क्वीन’ ने नहीं किया जोधा के ‘अकबर’ को माफ, बोलीं- माफी मांगे ऋतिक

उस पार्टी में सुजैन भी थी

कंगना और ऋतिक की 'इंटीमेट' फोटो पर भी उन्होंने इस इंटरव्यू में सफाई दी। इसी फोटो को लेकर बीते दिनों कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर ऋतिक को घेरा था। ऋतिक बोले, 'इस पार्टी में सैकड़ों लोग और भी थे। हम सब पार्टी एन्जॉय कर रहे थे। इसमें सुजैन, डिनो मोरिया सहित कई अन्य शख्स भी थे। सभी मस्ती कर रहे थे। हम फोटो शूट करा रहे थे। मेरे दोस्तों ने अगले दिन इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन इसी फोटो को क्रॉप कर मेरे खिलाफ प्रचारित किया गया।'

ये भी पढ़ें ...रोशन फैमिली की बेटी जल्द करेगी बॉलीवुड में डेब्यू, ऋतिक के बाद अब इनका होगा आगाज

ढेरों मेल भेजे जाने पर ये बोले ऋतिक

इस बातचीत में जब ऋतिक से ये पूछा गया, कि 'उन्हें एक दिन में 15 से 20 मेल मिल रहे थे बावजूद इसके उन्होंने कोई एक्शन क्यों नहीं लिया?' रितिक ने जवाब में कहा, 'मैंने अपनी साइबर टीम की मदद ली थी। इसके बाद मैंने इसकी पुलिस में शिकायत भी की। लोगों से सलाह ली। पहले मुझे लगा कि कोई किसी अन्य को इन मेल को भेजना चाहता है। इन मेल को गलत आईडी पर भेजा जा रहा था। बाद में इसे मेरी सही इमेल आईडी पर भेजा गया।'

ऋतिक ने इंटरव्यू में कहा- मेरी चुप्पी से लोग कंगना की बातों पर यकीन करते



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story