×

रोशन फैमिली की बेटी जल्द करेगी बॉलीवुड में डेब्यू, ऋतिक के बाद अब इनका होगा आगाज

suman
Published on: 2 Feb 2017 11:19 AM IST
रोशन फैमिली की बेटी जल्द करेगी बॉलीवुड में डेब्यू, ऋतिक के बाद अब इनका होगा आगाज
X

मुंबई: जाने-माने संगीतकार राजेश रोशन की बेटी पशमिना रोशन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। रोशन परिवार का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है। राकेश के पिता रोशन नागराथ भी जाने-माने संगीतकार थे। जबकि ऋतिक के नाना जे. ओमप्रकाश फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। राकेश और उनके भाई राजेश रोशन भी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस नाम है। अब ऋतिक रोशन इस परिवार से निकले बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रेटी है।

आगे पढ़े....

खबर है कि राजेश रोशन की बेटी पशमिना रोशन को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म काबिल को जनता से मिल रही तारीफ से रोशन परिवार खुश है। जल्द ही ऋतिक के फैंस के लिए खुशखबरी है। उनकी कजन भी बिग स्क्रीन पर इंट्री करने वाली हैं। बताया जाता है, पशमिना ने हाल ही में शाहरुख के गुरु बैरी जॉन के एक्टिंग स्कूल से कोर्स पूरा किया है। राकेश रोशन अपनी भतीजी के लिए इन दिनों एक बेहतरीन स्किप्ट की तैयार कर रहे हैं। कहा जाता है कि अगले साल पशमिना को लॉन्च किया जाएगा।



suman

suman

Next Story