×

Bigg Boss 18 Today Episode: बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट को मिला ऋतिक रोशन का सपोर्ट, मांगा वोट

Bigg Boss 18 Today Episode: ऋतिक रोशन ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट की मांग की है, आइए बताते हैं कि बिग बॉस के घर में अभिनेता ऋतिक रोशन का फेवरेट सदस्य कौन है।

Shivani Tiwari
Published on: 30 Oct 2024 2:45 PM IST
Bigg Boss 18 Today Episode
X

Bigg Boss 18 Today Episode

Bigg Boss 18 Hrithik Roshan: कलर्स चैनल पर आने वाला कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो टीवी एक्टर्स के साथ ही बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी खूब पॉपुलर है, जी हां! यह एक मात्र ऐसा शो है, जिस पर बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हटते हैं, वे अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए अपने फैंस से उस सदस्य के लिए वोट की मांग करते हैं। वहीं अब बॉलीवुड दुनिया के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट के लिए वोट की मांग की है, आइए बताते हैं कि बिग बॉस के घर में अभिनेता ऋतिक रोशन का फेवरेट सदस्य कौन है।

ऋतिक रोशन का फेवरेट बिग बॉस सदस्य (Hrithik Roshan Favourite Bigg Boss Contestant)

बिग बॉस के घर में प्रतिदिन बवाल मच रहा है, कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से इस कदर भिड़ जा रहें हैं कि उन्हें रोकने के लिए दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी आना पड़ जाता है। घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते नजर आते हैं। बताते चलें कि इस हफ्ते की नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों का नाम भी पता चल चुका है। इस वीक अरफीन खान, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, शहजादा धामी, ईशा सिंह, शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका एलिमिनेट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं।


वहीं अब ऋतिक रोशन ने अपने फेवरेट सदस्य को एविक्ट होने से बचाने के लिए फैंस से अनुरोध किया है कि वे उस सदस्य को ही वोट करें। बता दें कि ऋतिक रोशन का फेवरेट सदस्य कोई और नहीं, बल्कि अरफीन खान हैं। जी हां! अरफीन खान को Hrithik Roshan शुरुआत से ही सपोर्ट कर रहें हैं, क्योंकि अरफीन और ऋतिक एक-दूसरे को पहले से ही जानते हैं। Arfeen Khan बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के माइंड कोच हैं।

ऋतिक रोशन का अरफीन खान के लिए पोस्ट (Hrithik Roshan Post For Arfeen Khan)

Hrithik Roshan ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अरफीन खान की एक तस्वीर शेयर की और फैंस से अपील की है कि वे सब अरफीन खान को वोट करें, ताकी Arfeen Khan घर से बाहर ना हों। यहां देखें Hrithik Roshan का पोस्ट -






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story