TRENDING TAGS :
Krrish 4 Release Date: ऋतिक रोशन की कृष 4 का कितना बजट, जानिए कब होगी रिलीज
Krrish 4 Release Date: जानकारी सामने आ गई है कि कृष 4 रिलीज कब होगी, चलिए जानते हैं।
Krrish 4 Release Date
Krrish 4 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं, जी हां! उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, लेकिन उनके फैंस जिस फिल्म का सबसे बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, वह कृष 4 है। कृष 4 लंबे समय से चर्चाओं में है, कभी सुनने में आता है कि कृष 4 पर काम शुरू हो चुका है तो वहीं अभी हाल ही में सुनने में आया था कि कृष 4 पर काम बंद हो गया है, क्योंकि इसका बजट बहुत अधिक था, वहीं अब जानकारी सामने आ गई है कि कृष 4 रिलीज कब होगी, चलिए जानते हैं।
कृष 4 का बजट (Krrish 4 Total Budget)
कृष 4 की रिलीज में देरी होती जा रही है, बीते दिनों ही खबरें आईं थीं कि कृष 4 अब नहीं बनेंगी, क्योंकि फिल्म का बजट बहुत अधिक है, इस वजह से डायरेक्टर अपने हाथ पीछे खींच रहें हैं, वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म एक बार फिर ट्रैक पर आ चुकी है। कृष 4 से जुड़ी एक खास बात यह है कि इस फिल्म को राकेश रोशन निर्देशित नहीं करेंगे, जी हां! राकेश रोशन अपनी इस फिल्म के लिए किसी नए निर्देशक की तलाश में हैं, अब तक सिद्धार्थ आनंद और करण मल्होत्रा का नाम सामने आ रहा था, लेकिन सुनने में आया है कि ये दोनों फिल्म से बाहर हो चुके हैं। अब देखना होगा कि फिल्म को निर्देशित कौन करता है। बताते चलें कि कृष 4 का टोटल बजट 700 करोड़ रुपए है, जी हां! कृष 4 को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है।
कब रिलीज होगी कृष 4 (Krrish 4 Release Date)
कृष 4 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म एक बार फिर ट्रैक पर आ चुकी है और मेकर्स बहुत ही जल्द सब कुछ फाइनल कर कृष 4 का ऑफिशियल ऐलान करेंगे। कृष 4 में ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे, लेकिन उनके साथ कौन सी अदाकारा होंगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्मी गलियारों में कई हसीनाओं के नामों की चर्चा जरूर है। कृष 4 के लिए कभी श्रद्धा कपूर का नाम सामने आता है तो कभी तृप्ति डिमरी का, इन दोनों के अलावा भी कुछ एक्ट्रेसेज के नामों की चर्चा है, अब देखना होगा कि मेकर्स अंत में फाइनल किसे करते हैं। इसी के साथ ही कृष 4 की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। कृष 4 अगले साल यानी कि 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।