TRENDING TAGS :
जीक्यू इवेंट में ऋतिक का ब्लैक एंड व्हाइट लुक छाया रहा, देखें PHOTOS
मुंबई : बॉलीवुड फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन जीक्यू इवेंट में सफेद ब्लेजर व काले शर्ट और पैंट के साथ अपने लुक से छाए रहे। ऋतिक के इस लुक में हमें फिल्म 'सुपर 30' से गणित शिक्षक की एक झलक देखने मिली।
सुपरस्टार ने सफेद फीते वाले ब्लैक स्नीकर्स के साथ अपने ब्लैक एंड वाइट लुक को पूरा किया। अभिनेता का यह कूल लुक उनकी अगली फिल्म 'सुपर 30' के सेट से आ रही तस्वीरों से बिल्कुल विपरीत था।
ये भी पढ़ें: मुझे कभी भी 38 फीसदी से अधिक अंक नहीं मिले : अनुपम खेर
ऋतिक ने अपने इस लुक से पूरी तरह से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। पटना स्थित बिहारी आनंद कुमार से लेकर बॉलीवुड के दिल की धड़कन तक ऋतिक का यह परिवर्तन तारीफ के काबिल है।
अभिनेता ने अपनी पहली बायोपिक के किरदार के हिसाब से पार्टी के लिए यह लुक अपनाया और इस बात से यह साबित हो गया है कि ऋतिक अपने किरदार में पूरी तरह से ढल चुके हैं।
ऋतिक एक फैशन आइकन है और वह प्रत्येक ऑउटफिट को बेहद खूबसूरती से अपना बना लेते है फिर चाहे वो एयरपोर्ट लुक हो या फिर दोस्तों और परिवार के साथ बाहर जाने वाला लुक, ऋतिक का हर अंदाज निराला है।
ये भी पढ़ें: दीपिका ‘जीक्यू बेस्ट ड्रेस’ पार्टी में ग्लैमरस लुक में पहुंची, देखें PHOTOS
ऋतिक फैशनेबल बॉलीवुड अभिनेता की सूची में सबसे ऊपर है।
ऋतिक फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वह गणित के शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका में नजर आएंगे।
--आईएएनएस