×

विवाद में नया मोड़, अब ऋतिक की तरफ से कंगना और उनकी बहन को भेजा समन

Newstrack
Published on: 1 April 2016 7:31 PM IST
विवाद में नया मोड़, अब ऋतिक की तरफ से कंगना और उनकी बहन को भेजा समन
X

मुंबई : ऋतिक-कंगना दोनों के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ आ गया है। ऋतिक ने मुंबई पुलिस के साइबर सेल में नई एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने पहली बार कंगना का नाम लिया है। पुलिस ने कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली को भी समन भेजा है। उन्हें थाने आकर सात दिन में बयान दर्ज करना है।

एफआईआर में क्या बताया?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईटी एक्ट के सेक्शन 66 सी और 66 डी और आईपीसी के सेक्शन 419 के तहत 25 मार्च को यह एफआईआर दर्ज हुआ है। ऋतिक की ओर से दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि कंगना उनके फर्जी इमेल अकाउंट के संपर्क में थी। उन्होंने इस आईडी पर कई मेल भेजे।

कैसे हुआ था फर्जी ईमेल का खुलासा

-एफआईआर के मुताबिक कि इस मामले का खुलासा 24 मई 2014 को करण जौहर की बर्थडे पार्टी में हुआ।

-यहां कंगना ने 'क्वीन' फिल्म के लिए उनके काम की प्रशंसा करने के लिए ऋतिक को धन्यवाद कहा।

-इस पर ऋतिक ने कहा कि उन्होंने फिल्म देखी ही नहीं।

-उन्होंने कहा था कि उनकी पर्सनल ईमेल आईडी hroshan@imac.com है

-यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी कंगना के साथ ई-मेल के जरिए बात नहीं की।

-कोई शख्स hroshan@email.com का इस्तेमाल कर उनके नाम से लोगों को मेल कर रहा है।

कंगना का दावा नहीं है फर्जी आईडी

-कंगना का दावा ने यह दावा किया कि इस मेल आईडी पर ऋतिक ने ही उनसे बात की थी।

-इसके बाद ऋतिक ने कानूनी नोटिस भेजकर कहा था कि अपने बयान में कंगना माफी मांगे।

-ऐसा नहीं करने पर वे सारी निजी चैट सार्वजनिक कर देंगे।

-इस पर कंगना ने भी जवाब में ऋतिक को नोटिस भेजा था।

दोनों में पहली तकरार कब हुई?

गौरतलब है दोनों में विवाद तब बढ़ा जब हाल ही में कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में ऋतिक रौशन को सिली एक्स बताया। दोनों ने आरोप-परत्यारोप की चर्चा सोशल मीडिया के बाद तकरार में बदल गई।



Newstrack

Newstrack

Next Story