×

चेहरे पर मुस्कान लाने के काम करेंगी 'हम पांच' के रीमेक से-जयश्री

suman
Published on: 20 Jun 2017 12:54 PM IST
चेहरे पर मुस्कान लाने के काम करेंगी हम पांच के रीमेक से-जयश्री
X

मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक 'हम पांच फिर से' में काजल भाई की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री जयश्री वेंकटरमनन ने कहा कि शो के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशी लाना सुखद है। बिग मैजिक का यह नया शो 1990 के दशक के प्रसिद्ध शो 'हम पांच' का रीमेक है।

आगे...

जयश्री ने कहा, "अपने हास्य के साथ यह हल्का-फुल्का शो निश्चित रूप से लोगों का दिल जीतने वाला है। शो की कड़ियां दर्शकों का मनोरंजन करेंगी और लोगों को गुदगुदाएंगी। मैं इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।"

आगे...

उन्होंने कहा, "आजकल हम देखते हैं कि लोग व्यस्त और तनावग्रस्त जीवन जीते हैं। 'हम पांच फिर से' जैसा हल्का-फुल्का शो रोजाना लोगों के जीवन में मनोरंजन लाएगा। शो के माध्यम से लोगों के जीवन में खुशी लाना सुखद है।"

मूल धारावाहिक में अभिनेत्री विद्या बालन द्वारा निभाई गई राधिका की भूमिका नए शो में अंबलिका सपरा निभाएंगी।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story