TRENDING TAGS :
Maharani Season 4: लौट आई महारानी, हुमा कुरैशी ने शुरू की शूटिंग, सेट से वायरल हुईं तस्वीरें
Maharani Season 4: महारानी के नए सीजन यानि कि महारानी 4 की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी जानकारी हुमा कुरैशी ने दी है।
Maharani Season 4
Maharani Season 4: हुमा कुरैशी की सबसे चर्चित वेब सीरीज महारानी को दर्शकों से अटूट प्यार मिला, इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों को ही धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला है। सत्ता की लड़ाई पर बनाई गई, व बिहार में सेट की गई महारानी वेब सीरीज में हुमा कुरैशी और अमित सयाल लीड रोल में नजर आ रहें हैं, उन्होंने इस सीरीज में रानी भारती नामक बहुत ही दमदार किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें खूब वाहवाही मिली थी। वहीं अब महारानी के नए सीजन यानि कि महारानी 4 की शूटिंग भी शुरू हो गई है, जिसकी जानकारी हुमा कुरैशी ने दी है।
जल्द आएगी महारानी (Maharani Season 4 Shooting Start)
हुमा कुरैशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर महारानी सीजन 4 से जुड़ी जानकारी दी है। हुमा कुरैशी ने महारानी सीजन 4 के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की और फैंस को हिंट दिया है कि महारानी 4 बहुत ही जल्द आने वाली है। हुमा कुरैशी द्वारा शेयर की गई तस्वीर के बारे में बताएं तो तस्वीर में वे खुद नजर आ रहीं हैं, हालांकि ये तस्वीर पीछे से ली गई है, उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई है जिस पर महारानी इज बैक लिखा हुआ है।
वहीं इस तस्वीर के साथ हुमा कुरैशी ने कैप्शन में लिखा, "ये चौथे सीजन का समय है....महारानी वापस आ गई है....।" इसके बाद उन्होंने महारानी को प्यार देने के लिए ऑडियंस का धन्यवाद किया है। हुमा कुरैशी के इस पोस्ट को देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं, अब महारानी सीजन 4 को लेकर उनकी उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है।
कब रिलीज होगी महारानी 4 (Maharani Season 4 Release Date)
हुमा कुरैशी अब सीजन 4 के साथ दर्शकों के बीच बहुत ही जल्द धमाका करेंगी। पुनीत प्रकाश ने इस वेब सीरीज को निर्देशित किया है, वहीं डिंपल खरबंदा शो की प्रोड्यूसर हैं। महारानी सीजन 4 का ऐलान हो चुका है, लेकिन ये रिलीज कब होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।