×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Huma Qureshi की हुस्ननुमा फोटोस, देखकर आखें चार हो जायेंगी

हुमा ने यूँ तो कई फिल्मों में काम किया जिसमें उन्होंने तरह तरह के किरदार निभाये। लेकिन आज हम बात उनकी फिल्मों के बारे में नहीं करेंगे। बल्कि आपको ये बताएँगे कि उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर कुछ बेहतरीन फोटोस पोस्ट की हैं

Aditya Mishra
Published on: 30 Aug 2019 5:07 PM IST
Huma Qureshi की हुस्ननुमा फोटोस, देखकर आखें चार हो जायेंगी
X
Huma Qureshi की हुस्ननुमा फोटोस, देखकर आखें चार हो जायेंगी

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस Huma Qureshi ने अपनी अदाओं और फिल्मों में किये गए काम से काफी नाम और शोहरत हासिल की।

पढ़ें...

हिना खान और हुमा कुरैशी को मिले विदेशी ‘जीजू’, Cannes में होस्ट की डिनर पार्टी

बॉलीवुड में सफलता के लिए टैलेंट के साथ तैयारी भी जरूरी-हुमा

नहीं देखा होगा जॉली अक्षय की बीवी हुमा कुरैशी का ऐसा ग्लैमरस अंदाज, होश गंवा न बैठें आप?

हुमा ने यूँ तो कई फिल्मों में काम किया जिसमें उन्होंने तरह तरह के किरदार निभाये। लेकिन आज हम बात उनकी फिल्मों के बारे में नहीं करेंगे। बल्कि आपको ये बताएँगे कि उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर कुछ बेहतरीन फोटोस पोस्ट की हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं हैं।

ये है फोटोस:

नहीं देखा होगा जॉली अक्षय की बीवी हुमा कुरैशी का ऐसा ग्लैमरस अंदाज, होश गंवा न बैठें आप?

आपको बता दें, फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हुमा ने शुरू से ही ऑफबीट लाइन को चुना और वह काफी हद तक अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब भी रहीं।

शुरू से ही कमर्शियल फिल्मों के पीछे न भागकर हुमा ने अलग तरह के सिनेमा की तरफ ध्यान दिया और डेढ़ इश्किया (2014), बदलापुर (2015) और जॉली एलएलबी-2 (2017) जैसी फिल्मों में काम किया।



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story