×

सलमान खान की सलाह नहीं लूंगा तो बेवकूफ होऊंगा: आयुष शर्मा

Manali Rastogi
Published on: 27 Oct 2018 9:50 AM IST
सलमान खान की सलाह नहीं लूंगा तो बेवकूफ होऊंगा: आयुष शर्मा
X

मुंबई: अभिनेता आयुष शर्मा का कहना है कि अगर वह फिल्म चुनते वक्त सलमान खान से सलाह नहीं लेंगे तो बेवकूफ होंगे। आयुष ने शुक्रवार को मुंबई में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते वक्त मीडिया से यह बात कही। सलमान ने आयुष को अपने होम प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स की फिल्म 'लवयात्री' से इंडस्ट्री में लॉन्च किया था।

यह भी पढ़ें: श्रीसंत ने Bigg Boss पर निकाला गुस्सा, शो को बताया घटिया

यह पूछने पर कि क्या वह भविष्य में फिल्म चुनते वक्त सलमान की सलाह लेंगे? इसके जवाब में आयुष ने कहा, "वह मेरे लिए पिता समान हैं। मेरे जन्मदिन के जश्न में उनका होना बहुत विशेष है। जहां तक उनसे सलाह लेने की बात है तो अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा तो बेवकूफ ही होऊंगा।"

यह भी पढ़ें: INDvJPN: चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल-आक्रामक हॉकी खेलेगी आज भारतीय टीम

यह भी पढ़ें: पुणे वनडे: बुमराह, भुवनेश्वर की वापसी से मजबूत होगी भारतीय टीम

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story