×

Ibrahim Ali Khan Debut Film: खुशी कपूर संग रोमांस करेंगे इब्राहिम अली खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

Ibrahim Ali Khan Film: इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म का ऑफिशियल ऐलान किया जा चुका है, जिसका टाइटल नादानियां है।

Shivani Tiwari
Published on: 1 Feb 2025 12:02 PM IST (Updated on: 1 Feb 2025 1:14 PM IST)
Ibrahim Ali Khan Film
X

Ibrahim Ali Khan Film 

Ibrahim Ali Debut Movie Nadaaniyan: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी अब फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाने वाले हैं, जी हां! इब्राहिम अली खान भी अपने परिवार की तरह फिल्म इंडस्ट्री में ही अपनी पहचान बनाएंगे। खास बात तो यह है कि इब्राहिम अली खान को करण जौहर लॉन्च कर रहें हैं, जैसा कि आप सब जानते हैं कि करण जौहर अब तक कई स्टार किड्स को लॉन्च कर चुके हैं और अब वे इब्राहिम अली खान को भी लॉन्च कर रहें हैं, उनकी पहली फिल्म का ऑफिशियल ऐलान किया जा चुका है, जिसका टाइटल नादानियां है।

इब्राहिम अली फिल्म नादानियां (Ibrahim Ali Khan Film Nadaaniyan Poster)

इब्राहिम अली खान ने बीते दिन ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वे बहुत ही जल्द अपने फैंस को एक गुड न्यूज देंगे और अब वह समय आ चुका है। शनिवार के दिन करण जौहर ने इब्राहिम अली खान की फिल्म नादानियां का ऐलान किया, इसके साथ ही फिल्म एक फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है।


करण जौहर ने नादानियां फिल्म का पोस्टर रिवील करते हुए कैप्शन में लिखा, "सभी लव स्टोरी में थोड़ी सी नादानी होती है। नादानियां....इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर...जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगी।" नादानियां फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहें हैं।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म नादानियां (Ibrahim Ali Khan And Khushi Kapoor Film)

इब्राहिम अली खान रोमांटिक ड्रामा फिल्म नादानियां में अभिनेत्री खुशी कपूर संग नजर आएंगे, खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने लायक होगी। फैंस फिल्म के लिए उत्साहित हो उठे हैं, क्योंकि लंबे समय से इब्राहिम अली खान के डेब्यू फिल्म की चर्चा हो रही है और अब जाकर उनकी डेब्यू फिल्म से जुड़ी जानकारी दी गई है। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही इस फिल्म को Shauna Gautam nirdeshit कर रहें हैं, फिल्म थिएटरों में नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन कब ये अनाउंस नहीं किया गया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story