×

ICAI CA CPT 2017: कल जारी हो सकता है रिजल्ट, यहां चेक करें

चार्टर्ड अकाउंटेंट कॉमन प्रॉफेशियंसी टेस्ट (सीपीटी) के नतीजे 17 जनवरी को करीब 2 बजे आने की संभावना है। सीए के फाइनल्स एग्जाम नवंबर 2017 में और सीपीटी दिसंबर में आयोजित हुआ था।

priyankajoshi
Published on: 16 Jan 2018 12:24 PM IST
ICAI CA CPT 2017: कल जारी हो सकता है रिजल्ट, यहां चेक करें
X

नई दिल्ली: चार्टर्ड अकाउंटेंट कॉमन प्रॉफेशियंसी टेस्ट (CPT) के नतीजे 17 जनवरी को करीब 2 बजे आने की संभावना है। सीए के फाइनल्स एग्जाम नवंबर 2017 में और सीपीटी दिसंबर में आयोजित हुआ था।

दुनिया भर में 346 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1,28, 853 छात्रों ने फाइनल की परीक्षा दी थी। सीपीटी में बैठने वाले छात्रों की संख्या 63,035 थी।

परिणाम यहां करें चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए इन वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, caresults.icai.org पर जाएं।

मेरिट लिस्ट

कम से कम 55 प्रतिशत या इससे ज्यादा अंक लाने वाले और फाइनल एग्जाम में अधिकतम 50वीं रैंक वाले छात्रों की एक ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यह लिस्ट ऊपर दिए गए वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगी।

ईमेल आईडी पर रिजल्ट

जो छात्र अपनी पर्सनल ईमेल आईडी पर अपना रिजल्ट मंगवाना चाहते हैं उनको वेबसाइट icaiexams.icai.org पर अपना आग्रह पहले से दर्ज कराना होगा। उनको रिजल्ट की घोषणा होते ही तुरंत रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा।

एसएमएस के जरिेए जानें अपना रिजल्ट

-फाइनल एग्जाम रिजल्ट के लिए: पहले CAFNL टाइप करें और फिर फाइनल एग्जामिनेशन रोल नंबर का 6 अंक लिखकर 58888 पर मेसेज करें। जैसे अगर आपका रोल नंबर 000139 है तो CAFNL 000139 लिखकर मेसेज भेजें।

-सीपीटी रिजल्ट के लिए: पहले CACPT टाइप करें और फिर फाइनल एग्जामिनेशन रोल नंबर का 6 अंक लिखकर 58888 पर मेसेज करें। जैसे अगर आपका रोल नंबर 000212 है तो CACPT 000212 लिखकर मेसेज भेजें।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story