×

मोबाइल पर पोर्न देखने के हैं शौक़ीन तो ना करें ये गलतियां!

Aditya Mishra
Published on: 4 Oct 2018 1:43 PM IST
मोबाइल पर पोर्न देखने के हैं शौक़ीन तो ना करें ये गलतियां!
X

नई दिल्ली: अगर आप मोबाइल पर पोर्न विडियो देखने के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके लिए जानना बेहद ही जरुरी है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर पोर्न विडियो देखते समय जाने अनजाने कई गलतियां कर बैठते है। जिसके चलते बाद में उन्हें भारी नुकसान भुगतना पड़ता है।

जानकार बताते है कि एंड्रॉइड स्मार्टफोन कई सारे पर्सनल इंफॉर्मेशन सेव होते हैं ऐसे में फोन पर पोर्न विजिट करना बहुत बड़ा रिस्क हो सकता है। इससे आपकी बैंकिंग डिटेल्स से लेकर पर्सनल फोटोज तक बहुत कुछ लीक हो सकता है।

हाल ही में एश्ली मैडिसन नाम की विवादित डेटिंग वेबसाइट के यूजर्स का डाटा पोर्न साइट्स देखने के कारण हैक हो गया था। इसमें कस्टमर डाटाबेस भी शामिल था। एक रिपोर्ट के मुताबिक हैकर्स 5000 डॉलर हर दिन सिर्फ पोर्न साइट्स के जरिए कमाते हैं।

जानें क्यों होता है एंड्रॉइड यूजर्स को नुकसान

मई 2016 में आई डेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक मालवेयर और बग्स पोर्न ऐप्स और साइट्स के जरिए ज्यादा आते हैं। इसमें से एक बग ऐसा भी है जिससे एंड्रॉइड स्क्रीन को लॉक किया जा सकता है। ये भी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए खतरा है।

क्यों है एंड्रॉइड में सबसे ज्यादा खतरा

एंड्रॉइड का एनक्रिप्शन IOS के मुकाबले काफी वीक है। IOS के मुकाबले एंड्रॉइड स्मार्टफोन से पर्सनल डिटेल, बैंकिंग डिटेल और अन्य इंफॉर्मेशन हैक होने का खतरा ज्यादा होता है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर पोर्न देखने वालों का पर्सेंटेज सबसे ज्यादा है। टोटल 49.9 पर्सेंट एंड्रॉइड यूजर्स पोर्न देखते हैं और यही काउंट IOS में 40.2 पर्सेंट हैं।

विंडोज यूजर्स की बात की जाए तो ये नंबर सिर्फ 6 पर्सेंट है दूसरी तरफ ब्लैकबेरी यूजर्स सिर्फ 1.4 पर्सेंट।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story